देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा, मोबाइल चार्जर में सोना छुपाकर लाया मुंबई का यात्री
इंदौर
देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शारजाह से आ रहे एक यात्री के पास तस्करी कर लाया जा रहा सोना बरामद किया है। शारजाह से आई एयर इंडिया की फ्ललाइट नंबर आइएक्स 256 से उतरे यात्री मोहम्मद आरिफ गामा शेख पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई की है। यात्री मुंबई का निवासी है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार वह मोबाइल के चार्जर के अंदर सोना छुपाकर लाया था।
गोपनीय सूचना और संदेह के आधार पर कस्टम के अधिकारियों ने यात्री को इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रोका और जांच की। उसके पास से विदेश में बना एक लैपटाप और दो आइफोन भी बरामद हुए। उसने अपने मोबाइल चार्जर और एयरपाड के भीतर सोना छुपाया था।
सोने को अधिकारियों की नजरों से बचाने के लिए उस पर रोडियम की पालिश की हुई थी। इससे सोने का रंग बदलकर निकल के समान हो गया था। खास बात है कि एयरपाड जिनमें सोना छुपाया था वे चालू हालत में थे।
इससे कस्टम को शक है कि यात्री का संबंध तस्करी से जुड़ी किसी प्रशिक्षित और संगठित गैंग से है। फिलहाल कस्टम विभाग ने 80.29 ग्राम सोने के साथ इलैक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर यात्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You Might Also Like
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
भोपाल राष्ट्रीय बाल रंग के दूसरे दिन 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय मानव संग्रहालय श्यामला हिल्स में 22 राज्यों की...
खेल क्षेत्र में रतलाम बना रहा है विशिष्ट पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार हमने प्रदेश में खेलों के...