रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में आज से 10 दिनों तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह का आगाज होने जा रहा है। चक्रधर समारोह का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। समारोह में पहले दिन केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तोखन साहू शिरकत करेंगे।
रायगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह का 40वां संस्करण आज शाम से आरंभ हो रहा है। 10 दिवसीय इस भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। समारोह के पहले दिन केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तोखन साहू शिरकत भी करेंगे।
निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार केन्द्रीय संस्कृति मंत्री शेखावत 27 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे उज्जैन मध्यप्रदेश से प्रस्थान कर शाम 6 बजे जिंदल गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे रात्रि 8 बजे रामलीला मैदान रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रात्रि 10 बजे समारोह से प्रस्थान कर जिंदल गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे।
28 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे रायगढ़ से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे जिला सक्ती से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे जिंदल गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे रात्रि 7.15 बजे रामलीला मैदान रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में शामिल होंगे। रात्रि 10.30 बजे से 11 बजे तक राजमहल रायगढ़ आरक्षित एवं रात्रि 11 बजे राजमहल से जिंदल गेस्ट हाऊस रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
You Might Also Like
चिन्नास्वामी भगदड़ हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को RCB देगा करोड़ों का मुआवजा
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जून में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में जान गंवाने वालों के...
डायरेक्टर अतुल और मुकेश 8 दिन की रिमांड पर, बाकी 10 आबकारी अफसरों को सुप्रीम कोर्ट से राहत
रायपुर छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए 32,00 करोड़ के शराब घोटाला केस में 28 आबकारी अफसरों...
छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद पर्याप्त, किसानों को नैनो खाद के उपयोग के लिए किया जा रहा जागरूक
छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद पर्याप्त, किसानों को नैनो खाद के उपयोग के लिए किया जा रहा जागरूक किसानों के लिए...
बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन कार्य जारी, 8 ट्रेनें लेट, देखें पूरी लिस्ट
बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन का काम तेजी से...