छत्तीसगढ़

घर-घर तिरंगा फहराने सीआरपीएफ जवानों ने निकाली बाइक रैली

35Views

रायपुर

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने और लोगों में देशभक्ति का जज्बा लाने के लिए राजधानी रायपुर से सीआरपीएफ जवानों ने बाइक से तिरंगा यात्रा की शुरूआत की जहां जगह-जगह पर लोगों ने उनका का स्वागत किया। तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति गानों पर जमकर झूमे।

रायपुर में सीआरपीएफ की 65वें बटालियन के जवानों ने बाराडेरा कैंप से बाइक तिरंगा यात्रा निकाल कर भ्रमण कर राजधानावासियों को एकता का संदेश दिया। जवानों की तिरंगा यात्रा मंदिर हसौद, लाभांडी होते हुए रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई। जवानों का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। मोटर साइकिलों पर 150 से ज्यादा जवान एवं अधिकारी अपने हाथों में तिरंगा लेकर निकले थे।

admin
the authoradmin