मधेपुरा में घर के दरवाजे पर सो रही महिला को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

पटना
मधेपुरा में शुक्रवार की रात दरवाजे पर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने महिला के सिर और पीठ में चार गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना घैलाढ प्रखंड के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा वार्ड सात की है। मृतका की पहचान उपेंद्र चौपाल उर्फ बेचन चौपाल की पत्नी तेतरी देवी (55) के रूप में हुई है। मृतका के पति के अनुसार, घटना रात करीब 12.30 बजे की है। महिला अपने घर के दरवाजे पर सोई हुई थी।
वारदात से पहले बाहर गए थे पति
मृतका के पति उपेंद्र चौपाल ने बताया कि घटना के समय वह शौच के लिए बाहर गए थे। इसी बीच तीन अज्ञात अपराधी घर के पास पहुंचे और सोई हुई तेतरी देवी को गोली मार दी। गोली सिर और पीठ पर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर उन्होंने शोर मचाया, लेकिन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर परमानंदपुर थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है।
पति से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। मृतका के पति समेत अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें एक बेटा और तीन बेटियां हैं। सभी शादीशुदा हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए लगातार छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You Might Also Like
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...
राबड़ी जी आम भेजती हैं, पापा से बात नहीं होती – तेज प्रताप ने खोले पारिवारिक रिश्तों के राज
पटना लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छह साल के लिए पार्टी (राजद) और परिवार से निष्कासित...
बिहार :5 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग से बड़ी राहत, कोई कागज जमा नहीं करने होंगे
पटना चुनाव आयोग जल्द ही 2003 की बिहार मतदाता सूची अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इस मतदाता सूची में लगभाग...