CPI ने पारित किया कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, बिहार में पार्टी नेता से मारपीट करने का है आरोप
हैदराबाद
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ उन्हीं की पार्टी ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। कन्हैया पर सीपीआई नेता के साथ मारपीट करने का आरोप है। कन्हैया वर्तमान में सीपीआई की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य भी हैं। बिहार के बेगूसराय से बीता लोकसभा चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार के खिलाफ यह प्रस्ताव हाल ही में हैदराबाद में हुई सीपीआई की तीन दिवसीय बैठक में पारित किया गया। 'द हिंदू' के अनुसार, इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा समेत अन्य लोग भी शामिल थे। कन्हैया कुमार पर आरोप है कि उन्होंने बीते वर्ष एक दिसंबर को बिहार के पटना में पार्टी के कार्यालय सचिव इंदुभूषण के साथ बदसलूकी की थी। इस दौरान, कन्हैया के समर्थक भी मौजूद थे।
पार्टी के नेताओं का कहना था कि कन्हैया कुमार ने यह मारपीट इसलिए की, क्योंकि बेगूसराय जिला काउंसिल की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद उसे रद्द कर दिया गया। कन्हैया कुमार को यह जानकारी नहीं दी गई थी। इसी विवाद के चलते यह पूरा मामला हुआ था। हालांकि, मारपीट की घटना के बाद उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा था कि वह इसके हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अपने समर्थकों के ऐक्शन के लिए माफी भी मांगी थी। हैदराबाद में हुई बैठक के दौरान कन्हैया कुमार को नसीहत भी दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे सावधानी बरतने के लिए कहा। पहले भी कन्हैया सीपीआई को 'कंफ्यूजन पार्टी ऑफ इंडिया' बता चुके हैं। सीपीआई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में 110 सदस्य मौजूद थे। इनमें से सिर्फ तीन को छोड़कर, बाकी अन्य सभी ने कन्हैया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया। जेएनयू में नारेबाजी की घटना के बाद सुर्खियों में आए तत्कालीन छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय से पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। वे दूसरे नंबर पर आए थे। बीजेपी के गिरिराज सिंह ने कन्हैया को चार लाख से ज्यादा मतों से पराजित किया था।
You Might Also Like
क्या फिर बदलेगा जम्मू-कश्मीर? 5 अगस्त को लेकर क्यों चर्चा तेज
नई दिल्ली क्या जम्मू-कश्मीर को 6 साल बाद एक बार फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने वाला है? 5...
Vande Bharat Sleeper ट्रेन का इंतज़ार खत्म! इस महीने से शुरू होगी सेवा
नईदिल्ली देश में इस समय 50 से ज्यादा Vande Bharat ट्रेनें चल रही हैं, और अब जल्दी ही इसका स्लीपर...
भारत की नजर अब दक्षिण कोरिया के KF-21 फाइटर जेट पर, अमेरिकी-रूसी जेट्स से आगे की सोच
नई दिल्ली दक्षिण कोरिया का KF-21 Boramae मेटियोर मिसाइल के साथ एक शक्तिशाली जेट बनकर उभर रहा है. भारत इसके...
EMI पर राहत की उम्मीद! RBI की नीति बैठक शुरू, 6 अगस्त को होगा बड़ा ऐलान
मुंबई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो चुकी है....