निगम दस्ते ने गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल का निरीक्षण कर मूर्तिकारों को दी समझाईश

राजनांदगांव
आगामी गणेश पर्व को ध्यान में रखते हुये एवं प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण प्रतिबंधित किये जाने शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर आज नगर निगम का स्वास्थ्य अमला ने शहर के गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल का निरीक्षण कर मूर्तिकारों से प्रतिमा निर्माण के लिये मिट्टी का उपयोग करने समझाईश दी।
स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव प्र. स्वच्छता निरीक्षक श्री भूषण मेश्राम, सफाई दरोगा सर्वश्री वरूण सोनी, रामशरण रगड़े, राजकुमार सिन्हा, गणेश सातर, सुभम साहू, सहित स्वास्थ्य अमला आज मानव मंदिर चौक, कृष्णा टाकिंज के सामने, हमाल पारा सहित अन्य क्षेत्रों के गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल का निरीक्षण कर मूर्तिकारों को समझाईस दिये कि शासन द्वारा गणेश प्रतिमा निर्माण में प्लास्टर आॅफ पेरिस का उपयोग नही करना है क्योंकि यह पानी में अघुलनशील है, इसलिये मूूर्ति निर्माण के लिये मिट्टी का उपयोग करना है।
इस संबंध में आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि गणेश प्रतिमा का निर्माण के लिये मिट्टी का उपयोग किया जाना है। शासन निदेर्शानुसार प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यदि प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण करते पाया जायेगा तो संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेंगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टर आफ पेरिस पानी में घुलता नहीं है और उससे नदी एवं तालाब का पानी प्रदुषित होता है। जिसे ध्यान में रखते हुये मिट्टी का ही गणेश प्रतिमा का निर्माण करना है। उन्होंने शहर के मूर्तिकारों से अपील करते हुये कहा है कि गणेश प्रतिमा का निर्माण में मिट्टी का उपयोग करना है। अपालन की स्थिति में निगम प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।
You Might Also Like
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद फरार हैं पांचों आरोपी
राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेड़ेसरा स्थित अपना ढाबे में मंगलवार तड़के भिलाई के रिसाली निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर...
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और गोडाउन में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. कुछ ही...
रेल महाप्रबंधक ने अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का किया निरीक्षण
रायपुर अभनपुर-राजिम रेलखंड पर यात्री ट्रेन सेवा जुलाई महीने में शुरू होने की संभावना है. अभनपुर से धमतरी के बीच...
प्रदेश में किसानों को सतत रूप से हो खाद की आपूर्ति : मुख्यमंत्री साय
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खाद और बीज...