कोरोना का संक्रमण भारत में छह गुना तेजी से बढ़ रहा, अस्पताल में भर्ती होने का दर लेकिन कम
नई दिल्ली
देश में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामलों में करीब छह गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की दर कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कुल 58097 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 29 दिसंबर के मामलों से छह गुना ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 29 दिसंबर को कोरोना के कुल 9195 नए मामले दर्ज किए गए थे और तब संक्रमण दर 0.79 फीसदी थी लेकिन पांच जनवरी को संक्रमण दर बढ़कर 4.18 फीसदी दर्ज की गई है। इस प्रकार संक्रमण दर और नये मामले छह गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के नये संक्रमण का औसत 29925 प्रतिदिन दर्ज किया गया है। शहरी क्षेत्रों में कोरोना के नये संक्रमण में वृद्धि देखी गई है। मंत्रालय ने कहा कि स्पष्ट है कि यह बढ़ोतरी ओमीक्रोन की वजह से है। एक सवाल के जवाब में नीति आयोग के सदस्य डा. वी. के. पॉल ने कहा कि दिल्ली में ओमीक्रोन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने का प्रतिशत 3.7 फीसदी दर्ज किया गया है जबकि मुंबई में यह करीब पांच फीसदी दर्ज किया गया है। इसके अलावा जिन देशों में इसके मामले चरम पर हैं, वहां भी अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रही है।
20 जून के बाद सबसे ज्यादा मामले
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 58097 मामले दर्ज किए गये हैं वे पिछले साल 20 जून 2021 के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 58419 मामले दर्ज किए गये थे। मंत्रालय ने कहा कि छह राज्यों महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में दस हजार या इससे ज्यादा सक्रिय मामले रिकार्ड किए गए हैं। जबकि दो राज्यों में सक्रिय मामले 5-10 हजार के बीच हैं। 28 राज्यों में सक्रिय मामे 5 हजार से कम हैं। लेकिन इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है तथा 2.14 लाख सक्रिय मामले इस समय देश में हैं।
156 जिलों में ज्यादा मामले
अग्रवाल ने कहा कि 22 दिसंबर को 39 जिलों में संक्रमण दर 2.5 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई थी, लेकिन 5 जनवरी को ऐसे जिलों की संख्या 156 तक पहुंच गई है। 28 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा तथा 43 जिलों में 5-10 फीसदी के बीच दर्ज की गई है।
ओमीक्रोन के 2144 मामले
अग्रवाल ने कहा कि देश में ओमीक्रोन के अब तक 2144 मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले 24 राज्यों में हैं। इनमें 828 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि चार जनवरी को विश्व में कोरोना के 25.2 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी के शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दुनिया के 65 फीसदी मामले पांच देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस,इटली तथा स्पेन में दर्ज किए गए हैं।
You Might Also Like
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...