मध्य प्रदेश

शंकर शाह विश्वविद्यालय को स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन की परमिशन नहीं देने पर विवाद

11Views

छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा की टीम को यूनिवर्सिटी लेवल पर खेलने की इजाजत नहीं देने पर विवाद हो गया। कुलपति एमके श्रीवास्तव और छात्र नेताओं में तीखी बहस हुई। कुलपति ने यहां तक कह दिया- मैं यहां झक मार रहा हूं…। बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाला।

शंकर शाह विश्वविद्यालय की टीम को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। विश्वविद्यालय की ओर से बचे हुए संभाग स्तर के खेलों का आयोजन भी नहीं कराया जा रहा है। कुलपति का कहना है कि अभी एग्जाम चल रहे हैं, ऐसे में प्रतियोगिता में भेजने का सवाल ही नहीं है। छात्राओं के साथ महिला स्टाफ को भी भेजना जरूरी है। वो भी हमारे पास नहीं है।

NSUI और छात्र महासंघ के साथ स्टूडेंट्स शुक्रवार को ज्ञापन लेकर पहुंचे थे। स्टूडेंट्स की मांग थी कि कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन कराए जाएं। इस पर कुलपति ने गुस्से में कह दिया- मैं यहां झक मार रहा हूं। NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दो। कुलपति बोले- आप हमें हटवा दो। बहस बढ़ी तो छात्रों ने कहा कि आप पद की गरिमा रखिए, इस पर कुलपति ने कहा कि आप कितनी सभ्यता से पेश आ रहे हैं, ये दिख ही रहा है। करीब आधा घंटे विवाद होता रहा, जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव किया।

admin
the authoradmin