मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिलों में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम हुआ

2Views

भोपाल

उपभोक्ता दिवस' पर जिलों में जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्य विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिये विभिन्न आयोजन किये गये। इस अवसर पर संगोष्ठी में जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष/सदस्यों, उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधियों तथा उपभोक्ताओं से जुड़े विभागों-नापतौल, विद्य़ुत, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, ऑयल कंपनीज, बैंक और बीमा के विषय-विशेषज्ञों के द्वारा कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को उपभोक्ताओं के अधिकार उपभोक्ता के बाद दायर करने की प्रक्रिया, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 में उपभोक्ता के लिये किये गये प्रावधानों, ठगी एवं भ्रामक विज्ञापनों से बचने के तरीके आदि विभिन्न उपभोक्ता संबंधी विषयों पर व्याख्यान, परिचर्चा एवं संवाद हुआ।

उपभोक्ता जागरूकता के लिये कुछ जिलों में 'उपभोक्ता जागरूकता रथ' भी भ्रमणार्थ निकाला गया। उपभोक्ता मार्गदर्शन के लिये विभिन्न उपभोक्ता से जुड़े विभागों द्वारा जिला स्तरीय 'उपभोक्ता प्रदर्शनी' आयोजित कर उपभोक्ताओं में जागरूकता प्रसारित की गई। आयोजन में उपभोक्ताओं की सफल कहानी, प्रश्नमंच आदि का भी समावेश किया गया।

 

admin
the authoradmin