मप्र में तेजी से बढ़ रहा आंखों में कंजक्टिवाइटिस
बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
–विशेषज्ञों ने कहा एक दूसरे से फैल रहा इंफेक्शन
भोपाल। मप्र में बदलते मौसम में हर साल बारिश में आंखों के संक्रमण देखने को मिलते है इस बार यह संक्रमण तेजी से हर उम्र के लोगो मे फैल रहा है। उमस और बारिश की वजह से आंख में इन्फेक्शन Conjunctivitis की समस्या से जूझ रहे मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। आंखों में वायरल और बैक्टीरियल दोनों तरह के इन्फेक्शन के बढ़ते हुये मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
वजह यह भी है कि भोपाल के जिला अस्पतालों में ही हजारों प्रकरण सामने आए है। शहर के मुख्य जिला अस्पताल की बात की जाए यहां एक दिन पिछले पांच दिनों 550 मरीज आंख के इलाज के लिए आए, जिसमें करीब 450 से अधिक मरीजों को आंखों कंजक्टिवाइटिस इन्फेक्शन देखने को मिला। जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी तरह के मरीज आ रहे हैं। यह बहुत तेजी से फैल रहा है। हाल ही में कई ऐसे मरीज भी आए हैं, जो एक दिन पहले ही दिखाकर गए थे अगले दिन पूरे परिवार को इन्फेक्शन हो गया।
यह है वजह
वजह बारिश के मौसम में आद्रता की वजह से और कभी धूप कभी पानी की वजह से वातावरण में कई तरह के कीटाणु हवा और पानी में पनपने लगते है । जिन लोगो की इम्युनिटी कम होती है जैसे बच्चों और बूढ़ो में या फिर जो लोग बाहर सफऱ करते है या पानी मे भीग जाते है उन लोगो को इन कीटाणुओं से गले और आंखों में संक्रमण का खतरा रहता है। और फिर यह संक्रमण परिवार के दूसरे लोगो और साथ काम करने वाले लोगो को फैलता है।
यह हैं लक्षण
आंखों में कंजक्टिवाइटिस होने से सूजन, दर्द , लालिमा एवम पानी आता है कुछ लोगो मे कीचड़ भी। कई बार यह सिर्फ एक आंख या फिर एक के बाद दूसरी आंख में या फिर दोनों आंखों में एक साथ अचानक से होता है और मरीज़ को लगातार आंखों में चुभता रहता है, लाइट में आंख नही खोल पता है और सिर में दर्द भी हो सकता है। इसकी मुख्य वजह वायरस है, जो अक्सर शुरू के 2 से 3 दिन में बढ़ता है और फिर 5 से 7 दिन में ठीक होता है।
रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश
1. अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोये।
2. संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुऐं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।
3. स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचे।
4. कांटेक्स लेंस पहना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें।
5. आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें।
6. साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोलें।
7. यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें।
You Might Also Like
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से एमपी पीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से एमपी पीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस ने क्या किया है, जानती है देश की जनता
रायपुर कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को...