इंदौर
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। कांग्रेस ने लोकसभा की पूर्व स्पीकर और इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने भाजपा नेता सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर कहा है कि आप कांग्रेस में शामिल हो जाएं और लोकसभा का चुनाव लड़ें। कांग्रेस की ओर से सुमित्रा महाजन को ऐसा ऑफर दिए जाने से सियासत गर्म है।
दरअसल, इंदौर से आठ बार की सांसद रह चुकीं सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के कद्दावर नेता कमल नाथ को भाजपा में शामिल होने का न्यौता दिया था। ताई ने कहा था कि कमलनाथ राम का नाम लेकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वह इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित कर रही थीं। सुमित्रा महाजन ने कहा था कि जो भी मेयर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। वह देखकर आ रहे हैं कि भाजपा के मेयर अच्छा काम कर रहे हैं।
सुमित्रा महाजन ने कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों पर कहा था कि यदि कमलनाथ को भी विकासकार्यों में विश्वास है तो वह भी राम का आशीर्वाद लें और यहां आकर काम करें। अब कांग्रेस का ऑफर महाजन के इसी बयान का पलटवार माना जा रहा है।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल का कहना था कि ताई जय श्री राम के नारे के साथ संविधान बचाओ के नारे को लगाते हुए कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। भाजपा जिस तरह लगातार संविधान की हत्या कर रही है, यही वजह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सुमित्रा महाजन को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं। खंडेलवाल यही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा है कि हम केंद्रीय नेतृत्व से बात कर के महाजन को लोकसभा टिकट दिलवाने का प्रयास करेंगे।
You Might Also Like
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...