कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के फैसले का हम स्वागत करते हैं

अहमदाबाद
महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को मिडिया से बात करते हुए मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर खुशी जताई। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के फैसले का हम स्वागत करते हैं। पटोले ने कहा, ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग, जो देश का पैसा लूट कर भागे, भाजपा ने ही उनका सहयोग किया। हमारा सवाल है कि उन्हें क्यों नहीं वापस लाया गया।"
यूपीए सरकार के समय के गुनहगारों को मोदी सरकार सजा दिलवा रही है, भाजपा नेताओं के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, "सरकार किसी की भी हो, गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस सरकार ने हमेशा इसे प्राथमिकता दी है। भाजपा सरकार ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या और दाऊद को भी देश में लाना चाहती थी, उसका क्या हुआ? भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए।"
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम में उलझे हैं और ओबीसी ने हमारा साथ छोड़ दिया है। इस बयान का पटोले ने समर्थन करते हुए कहा, "जो भी राजनीतिक नुकसान होता है। उसकी चर्चा की जाती है। कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो बोलेंगे, वही भाजपा है। ऐसे में राहुल गांधी ने जो कहा है, वो सही है।"
उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी को ताकत देने के लिए अधिवेशन का आयोजन हुआ। अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन से सिर्फ गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरे देश को ताकत मिलेगी। यह सरदार पटेल और महात्मा गांधी की भूमि है। यहां से कांग्रेस को ताकत मिलती रही है और मुझे उम्मीद है कि इस अधिवेशन से कांग्रेस को पूरे देश में ताकत मिलेगी।"
You Might Also Like
दिल्ली: दयालपुर में गिरी चार मंजिला इमारत, 4 की मौत, मलबे से निकाले गए 18 लोग
दिल्ली उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रात करीब 3 बजे यहां...
आने वाले तीन वर्षों में जर्मनी और जापान से भी बड़ी बन जाएगी ‘भारतीय अर्थव्यवस्था’: बीवीआर सुब्रह्मण्यम
नई दिल्ली जाने-माने निवेशक मार्क मोबियस का मानना है कि भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की...
राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे, कहा – ‘समाज में शांति स्थापित करेंगे’
मालदा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार को मुर्शिदाबाद और मालदा में हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने...
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर ट्रस्टों के समानांतर वक्फ बोर्ड को देखने की कोशिश की
मुंबई शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बोर्ड से संबंधित सुनवाई पर शुक्रवार को अपनी राय व्यक्त...