मध्य प्रदेश MP में वोटिंग के बीच कांग्रेस का दावा- कुचल-कुचलकर मार डाला गया पार्षद सलमान

भोपाल छतरपुर
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार बेहद शांतिपूर्ण रहा, लेकिन वोटिंग के दिन जगह-जगह हिंसक झड़पें हुईं। छतरपुर में तो कांग्रेस के एक मुस्लिम पार्षद की जान चली गई। छतरपुर के राजनगर में कथित तौर पर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट के दौरान सलमान को कुचलकर मार डाला गया। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर उसे गाड़ी से कुचल डाला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया है और केस दर्ज करने की बात कही है।
34 साल के सलमान खुजराहो के रहने वाले थे। वह कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक विक्रम सिंह 'नातीराजा' और अन्य के साथ अकोना गांव जा रहे थे। उन्हें वहां शराब बांटे जाने की सूचना मिली थी। कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में टकराव हो गया। कांग्रेस विधायक का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन फिर सलमान को घसीट लिया जो उनकी कार चला रहा था।
विधायक ने कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्टी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के समर्थकों ने मुझ पर बंदूक तान दी और फिर सलमान को घसीट लिया। उन्होंने गाड़ी से कुचलकर उसे मार डाला। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उसी मौत हो चुकी थी।' विधायक ने मीडिया कैमरों के सामने रोते हुए रात की घटना बताई और बीजेपी पर हत्या का आरोप लगाया।
वहीं पटेरिया ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'कांग्रेस विधायक झूठ बोल रहे हैं। वह राजनीतिक लाभ के लिए दुर्घटना को हत्या के रूप में पेश कर रहे हैं। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। छतरपुर के एसपी अमित सांघी ने कहा, 'कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। एक पार्षद सलमान की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पहली नजर में मौत का कारण कार से दुर्घटना है।' उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव सामाजिक और आर्थिक...
पंजाब कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल, Sanjeev Arora को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
पंजाब पंजाब कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल किया गया है। लुधियाना पश्चिम सीट से हाल ही में चुनाव जीतने वाले...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 4 जुलाई को प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परमवीर चक्र से सम्मानित मां भारती के अमर सपूत कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के...