विंध्य क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा के नवीन खण्ड में विंध्य क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बहुती नहर प्रणाली, सीतापुर-हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना एवं नईगढ़ी माइक्रो परियोजना के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। एक्वाडक्ट्स, नहर, चैनल आदि अन्य निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को समन्वय से दूर कर किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आगामी 2 वर्षों में 6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा हो जायेगी और आने वाले तीन वर्षों में रीवा एवं मऊगंज जिले के एक-एक इंच क्षेत्र में सिंचाई का पानी किसानों को मिलने लगेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसान निर्धारित फसलों से पूर्ववर्ती फसलें भी ले सकेंगे और यह क्षेत्र प्रदेश में अग्रणी बन सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि नवम्बर माह तक नईगढ़ी प्रथम के इंटेक तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। पानी पहुँचने पर भव्य सोन आरती की जायेगी। उप मुख्यमंत्री ने नहर, चैनल, एक्वाडक्ट, सहित अन्य निर्माण कार्यों में वन तथा पर्यावरण विभाग से समन्वय कर स्वीकृति लेते हुए शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे किसानों को गेंहू के सीजन में सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध हो सके। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े-बड़े उद्योग स्थापना के लिये उद्यमियों द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इन सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता के कार्यों को सिंचाई विभाग प्राथमिकता दें। उन्होंने त्योंथर फ्लो, त्योंथर माइक्रो परियोजना, लोनी माइक्रो सिंचाई परियोजना, सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना तथा नईगढ़ी एक एवं दो माइक्रो परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कमिश्नर श्री बीएस जामोद ने आश्वस्त किया कि सभी परियोजनाओं के लंबित कार्यों की सभी बाधाओं को दूर कराते हुए नियत समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
You Might Also Like
सीएम हाउस में लगी वैदिक घड़ी, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ऐप का लोकार्पण
भोपाल एमपी के सीएम हाउस में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार यानि 1 सितंबर...
स्वदेशी ही समृद्धि का आधार है : राज्यमंत्री गौर
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई भोपाल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...
प्रदेश के 20 लाख किसानों को देंगे सोलर पावर पंप : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नये महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन भी किया महाराजा मानसिंह तोमर के नाम से जाना जाएगा महाविद्यालय भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...
ऋषि परंपरा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
रीवा में कश्यप जयंती समारोह में हुए शामिल भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि ऋषि परंपरा हमारे...