मध्य प्रदेश

कलेक्ट्रेट परिवार द्वारा स्थानांतरित अपर कलेक्टर को दी गई आत्मीय विदाई

12Views

अनूपपुर
मां नर्मदा के उद्गम जिले में कार्य करना मेरा सौभाग्य है। इस जिले में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ जी के मार्गदर्शन में कार्य करने का मौका मिला। यहां कार्य की अपार संभावना है। स्टॉफ भी सहयोगात्मक है। उक्ताशय के विचार स्थानांतरित अपर कलेक्टर श्री सी पी पटेल ने विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष वषिष्ठ, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार श्री जी.एस. शर्मा, जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ श्री के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

स्थानांतरित अपर कलेक्टर श्री सी पी पटेल ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा तथा शुभचिंतकों के स्नेहाशीष से अस्वस्थ होने के बाद भी अल्प समय में ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में सद्भाव और भाईचारे का वातावरण है। जिससे विभिन्न योजनाओं में जिले की उपलब्धि प्रदेश स्तर पर अच्छी स्थिति पर है। उन्होंने जिले में किए गए कार्यों के संबंध में प्रकाश डाला। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा कि अपर कलेक्टर श्री सी पी पटेल एक सुलझे हुए अधिकारी हैं। उनके बेहतर कार्य उनकी कार्यशैली को परिलक्षित करते हैं। उन्होंने बड़े ईवेंट के साथ ही चुनाव के उत्तरदायित्वों को बखूबी निभाया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य, सुदीर्घ स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, डीएचओ डॉ. आर.पी. सोनी, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते ने अपने विचार व्यक्त किए। विदाई कार्यक्रम में शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्थानांतरित अपर कलेक्टर का सम्मान किया गया।

admin
the authoradmin