-पहले भी सामने आ चुका है बच्चों के साथ अनुराग
भोपाल। प्रदेश के कई कलेक्टर अपने जिलों में न केवल जनता का मन मोह रहे हैं बल्कि अपने कार्यों की वजह से प्रदेश भर के लोगों का ध्यान भी आकर्षित कर रहे हैं। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले के साथ सतना कलेक्टर अनुराग चौधरी का नाम भी इनमें शामिल है। मैहर के ग्राम पंचायत बरा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में अनुराग कुर्सी के बजाय जमीन पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। वही शीतला मोहनखेड़ा तहसील के लिंगा माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ चर्चा करती हुई मिली। सरकारी स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर दिखी इस पहल पर लोग जहां इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बेहतर प्रशासक बताते हुए सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने ग्राम पंचायत बरा के हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों के पठन पाठन की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने बरा के प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी ली।#JansamparkMP pic.twitter.com/zWa6OrW3IN
— Collector Satna (@Collector_Satna) January 13, 2023
बताया जाता है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के तहत मैहर अंतर्गत बरा ग्राम पंचायत क्षेत्र पहुंचे थे। इसके बाद वह न केवल हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए बल्कि पठन पाठन की गतिविधियों का जायजा लेते हुए प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ संवाद भी किया। खास बात यह है कि यह पूरी चर्चा बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर की है। जैसे ही इस चित्र जारी हुआ, लोगों ने इसे हाथो-हाथ लिया।
जबकि छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम लिंगा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला लिंगा का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की तथा उनसे सवाल जवाब कर शिक्षा के स्तर का आंकलन भी किया।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम लिंगा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला लिंगा का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की तथा उनसे सवाल जवाब कर शिक्षा के स्तर का आंकलन भी किया।#procwa#छिन्दवाड़ा#JansamparkMP pic.twitter.com/QBhQuHfmiQ
— Collector Chhindwara (@dmchhindwara) January 13, 2023
इस पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रंजना शुक्ला ने कहा कि जी जो जमीन में टाटपट्टी पर बैठ सरकारी स्कूल में बच्चों का पठन पाठन देख रहे हैं। ऐसे कलेक्टर हो तो जिले की दशा दिशा ही बदल जाएगी। हमे आप पर गर्व है सर। वहीं हिमांशु पांडेय ने प्रशासनिक कार्यों के प्रति बतौर कलेक्टर अनुराग वर्मा की प्रतिबद्धता साझा करते हुए बताया है कि वह शाम 7 बजे तक कार्यालय में मिल जाते हैं।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...