मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्राओं की ली स्वास्थ्य की जानकारी

शहडोल
 शहडोल जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने एकलव्य आवासीय विद्यालय शहडोल में रह रही छात्रों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर संभागीय मुख्यालय शहडोल के मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रों का समुचित उपचार कराना सुनिश्चित करें, उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

   कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने छात्रा सरिता सिंह जिसे पीलिया की शिकायत थी एवं करिश्मा सिंह कक्षा 6वी एवं शिवानी सिंह कक्षा-7वी की तबीयत बिगड़ जाने पर  स्वास्थ्य की जानकारी ली।

    इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।

admin
the authoradmin