भोपाल।
उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं ने फिर मध्य प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है। इसी क्रम में मंगलवार को भोपाल में दिन के तापमान में सोमवार के अधिकतम तापमान की तुलना में 6.4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक रही। धार में शीतल दिन रहा।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अभी दो-तीन दिन तक सर्दी के तेवर काफी तीखे बने रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह ग्वालियर, चंबल, रीवा एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा। शेष संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा बना रहा।
रीवा एयरपोर्ट पर 50 मीटर दृश्यता
सबसे कम 50 मीटर दृश्यता रीवा एयरपोर्ट पर दर्ज की गई। रात का सबसे कम 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रतलाम में रिकार्ड किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम रहा। इसके साथ ही सोमवार के अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री की तुलना में 6.4 डिग्री कम रहा। दिन का सबसे कम 19.5 डिग्री तापमान सतना में रिकार्ड किया गया।
ये मौसम प्रणालियां हैं सक्रिय
वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी एवं उससे लगे उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। हवाओं का रुख उत्तरी बना हुआ है। 10 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने लगी है। अभी दो-तीन दिन में प्रदेश में ठंड के तेवर काफी तीखे हो सकते हैं। इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है।
You Might Also Like
भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त– स्वैच्छिक संस्थाओं से 15 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित
भोपाल भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की SMILE उपयोजना के तहत भोपाल जिला को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने...
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिये नगदी रहित उपचार योजना के क्रियान्वयन के...
नागौद सब-स्टेशन में अब डबल एक्स्ट्रा हाईटेंशन सप्लाई की सुविधा
नागौद सब-स्टेशन में अब डबल एक्स्ट्रा हाईटेंशन सप्लाई की सुविधा सतना और देवेंद्रनगर दोनों से रहेगी विद्युत आपूर्ति सतना जिले...
उटर रिंग रोड का रास्ता साफ होता जा रहा, 750 करोड़ की मुआवजा राशि किसानों को मिलनी तय
इंदौर इंदौर के पश्चिमी आउटर रिंग रोड (western ring road) का रास्ता साफ होता जा रहा है। प्रभावितों को 750...