भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी के मिंटो हाल में मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 44 जिलों के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की। योजना में 77 लाख किसानों को 1540 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से खातों में भेजे गए। राज्य शासन द्वारा दी जा रही यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 की है। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कुछ किसानों को सम्मान निधि के चेक वितरण कर उनसे बातचीत भी की। इस कार्यक्रम में आदर्श आचरण संहिता वाले जिलों को शामिल नहीं किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को सोलर बिजली जनरेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए किसानों को दो मेगावाट तक बिजली उत्पादित करने का काम सरकार कराएगी। सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंक की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी जिससे किसान खेतों में सोलर प्लांट लगा सकेंगे। इसके बाद 3.05 रुपए प्रति यूनिट की दर से सोलर बिजली सरकार किसानों से खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करने के बाद किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसान फसल बीमा योजना का पैसा भी किसानों के खाते में डालेगी।
मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना का कार्यक्रम प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ जिसमें भाजपा की ओर से मंडल स्तर पर किसानों को सीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की गई है। संबंधित जिलों के किसान, जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
सीएम चौहान द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश के किसानों को किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसान सम्मान निधि देने का फैसला पिछले साल लिया था। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से एक साल में किसानों को दिए जाने वाले दो-दो हजार रुपए के मान से छह हजार रुपए में राज्य सरकार की ओर से चार हजार रुपए अलग से दिए जाते हैं। यह राशि दो-दो हजार रुपए के मान से दो बार दी जाती है।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...