CM शिवराज ने नरसिंहपुर, मुलताई, टिमरनी और होशंगाबाद में विशाल जनसभा संबोधित किया
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। उन्होंने नरसिंहपुर, मुलताई, टिमरनी में जनसभा को संबोधित किया, जबकि होशंगाबाद में रोड शो भी किया। मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित भाजपा के अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
इसके बाद बैतूल जिले के मुलताई, हरदा जिले की टिमरनी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद में रोड शो भी किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने जनसमुदाय से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
मुलताई को जिला बनाने की सहमति बनाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले के मुलताई में ताप्ती नदी के उद्गम स्थल में पूजा-अर्चना की। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मुलताई को जिला बनाने की मांग पर मैं सहमति बनाऊंगा। सहमति बनने पर मुलताई को जिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर देश को कोई बचा सकते हैं और आगे बढ़ा सकते हैं तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। उन्होंने कहा कि ताप्ती हमारी जीवनरेखा है।
मां ताप्ती ऐसी हैं जिनके दर्शन मात्र से ही मनुष्य पवित्र हो जाता है और मोक्ष मिल जाता है। जैसे उज्जैन में हमने महाकाल महालोक बनाया है, वैसे ही मुलताई में मां ताप्ती लोक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी सिंचाई की बेहतर व्यवस्था के प्रयास नहीं किए। जब कमलनाथ की सरकार थी तब वे रोते ही रहते थे कि मेरे पास पैसे ही नहीं है।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में करवाऊंगा, नीट की मेरिट अलग बनेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिमरनी में कहा कि अभी प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में शुरू की है। अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में करवाई जाएगी। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेज की नीट की परीक्षा की मेरिट लिस्ट अलग से बनवा कर मेडिकल में उनकी भर्ती कराई जाएगी।
होशंगाबाद में किया रोड शो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद में रोड शो किया। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया श्री आर. वेंकटरमानी ने की भेंट
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अटॉर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया श्री आर. वेंकटरमानी ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं को दी बधाई
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं के स्टार्ट-अप "क्रॉम्पटन अल टेक्नालॉजीस" के दक्षिण कोरिया में "कम-अप 2024"...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से एमपी पीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से एमपी पीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट...
महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण
कटनी गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में हुए बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्याकांड...