CM मान ने पराली व धान की खरीद को लेकर आज अधिकारियों की अहम मीटिंग की, सभी डीसी को जारी किए सख्त आदेश
पंजाब
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पराली व धान की खरीद को लेकर आज अधिकारियों की अहम मीटिंग अपने आवास पर बुलाई। इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि डीसी फील्ड में उतरकर किसानों को जागरूक करें और उन्हें पराली जलाने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पराली प्रबंधन को लेकर चिंतित है। किसानों को मशीनरी उपलब्ध करवाने केलिए 'उन्नत किसान' एप लॉन्च किया गया है।
आज हुई इस मीटिंग को लेकर सीएम मान ने ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ''पराली व्यवस्था को लेकर आज अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई… आने वाले दिनों में पराली को लेकर किसानों को जागरूक करने को लेकर चर्चा हुई… सभी डीसी को किसानों को जागरूक करने का आदेश दिया गया… कृषि विभाग किसानों को मशीनरी मुहैया कराएगा, जिसके लिए 'उन्नत किसान' ऐप लॉन्च किया गया है… पंजाब के किसान लगातार जागरूक हो रहे हैं और पराली जलाने की घटनाएं लगातार कम हुई हैं और भी कम होंगी।
इस दौरान सीएम मान ने कहा कि कल से यानी 1 अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो रही है। कल से धान की फसल की बिक्री शुरू हो जाएगी। इस मीटिंग के बाद कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हवा में पोल्यूशन 25 प्रतिशत है जोकि खेती से आता है। इसका इलजाम पंजाब पर लगाया जा रहा है। जानबूझ कर पंजाब को बदनाम किया जा रहा है।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
मांडू शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या...
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...
आप पार्टी ने एक और सीट से बदला उम्मीदवार, पार्षद आले मोहम्मद को मटियामहल से बनाया उमीदवार
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दिल्ली के मटिया महल विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार बदल दिए...