मध्य प्रदेश

CM शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ

भोपाल
सियासी गहमागहमी के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में बद कमरे में बातचीत हुई है। जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के साथ कृषि कानूनों को लेकर भी बात की है।

कमलनाथ ने कहा कि यह तीन कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे। इसका राजनीति से परे हटकर हर किसान हितैषी व्यक्ति को विरोध करना चाहिए। हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इन कानूनों से खेती, किसानी दोनों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे किसान भाई दो माह से अधिक समय से इन कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। आज आवश्यकता है कि उनके संघर्ष में सभी उनका साथ दें।

admin
the authoradmin