उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, कहा- सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय

पटना
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर शनिवार को कहा कि यह सरकार के लिए "चिंता का विषय" होना चाहिए। ऐसी घटनाएं गांव में हो रही हों या शहर में, ऐसे मामलों में सरकार को गंभीर होना चाहिए। चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सुशासन का राज रहा है, ऐसे में हमें यह भी देखना होगा कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों को कैसे बल मिल गया कि एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। यह चिंता का विषय है, इसे हल्के में नहीं जाने दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर सरकार से भी बात करेंगे।
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर उठे विवाद के विषय में उन्होंने कहा, "भारत की भाषाएं यहां की खूबसूरती हैं। मैं भाषाओं को सहेलियों की तरह मानता हूं जो एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर खुशी से रहती हैं और लगातार बढ़ने का काम करती हैं। लेकिन, कुछ स्वार्थी राजनीतिक दलों द्वारा जिस तरह से इसे लेकर भेदभाव की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है, भले ही वह जाति, क्षेत्र और अब भाषा के नाम पर हो, मैं इसका कतई पक्षधर नहीं हूं। देश का संविधान कहता है कि हम किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं। अगर राजनीतिक दल किसी स्वार्थ को लेकर ऐसा करते हैं तो उसकी निंदा करता हूं।"
उन्होंने महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के एक साथ, एक मंच पर आने पर कहा कि वे "स्वार्थ के लिए" मिल रहे हैं, खोई जमीन तलाशने के लिए मिल रहे हैं।
उन्होंने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि सही मतदाताओं को उनका अधिकार मिले। कई बार देखा गया है कि कई दिवंगत लोगों की भी पर्चियां कट गईं, जो स्थानीय नहीं हैं, वे भी सूची में शामिल हैं। ऐसे में इसे सरल बनाने का प्रयास किया गया है। घुसपैठियों को लेकर अगर हम लोग चिंतित हैं तो यह करना होगा। उन्होंने लोगों से इसके लिए मदद करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है और इसे आज नहीं तो कल अपनाना ही था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती को लेकर उन्होंने कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए एक त्योहार की तरह रहा। उन्हीं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहा हूं। आज का दिन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक संकल्प दिवस के रूप में है। उनके आदर्शों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
You Might Also Like
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में जारी रहेगी लालू पर कार्रवाई
पटना नौकरी के बदले जमीन देने (लैंड फॉर जॉब) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद...
CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या से फैली सनसनी
बीजापुर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना मिंगाचल कैंप की है,...
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय
पटना बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।...
पटना में बड़ा सड़क हादसा: खड़ी बस में ट्रक की टक्कर, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
पटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास फुलवारी शरीफ-नौबतपुर एनएच-139 पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार...