मुख्यमंत्री साय ने विदेश यात्रा के अनुभव साझा किए, 6 कंपनियों के साथ किए एमओयू

रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी हाल की जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि विदेश दौरे से अलग-अलग कंपनियों से 6 MOU किया गया है. उन्होंने जापान में वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ पवेलियन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश को नई औद्योगिक नीति से लाभ मिल रहा है.
नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में ‘मन की बात’ प्रसारण को सुनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा की. “मन की बात” कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है. सभी को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का इंतजार रहता है. करोड़ों लोगों से पीएम मोदी रू-ब-रू होते हैं. देश में हुए नवाचार की जानकारी को प्रधानमंत्री दुनिया के सामने लाने का काम करते हैं.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए अभद्र बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में असंसदीय भाषा की कोई जगह नहीं है. मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं. लोकतंत्र को यह स्वीकार नहीं है.
इस दौरान उन्होंने बस्तर में आए बाढ़ को लेकर कहा कि विदेश दौरे से ही पूरे स्थिति की जानकारी ली थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देशित किया था. कई लोगों की जान गई, फसल बर्बाद हुई. प्रभावितों को मुआवजा देने कहा है. राहत कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के कारण विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. सभी देशों से संबंध अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं. चीन के साथ भी संबंध अच्छा चाहते हैं. माहौल अच्छा होगा.
You Might Also Like
सीएम हाउस में लगी वैदिक घड़ी, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ऐप का लोकार्पण
भोपाल एमपी के सीएम हाउस में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार यानि 1 सितंबर...
स्वदेशी ही समृद्धि का आधार है : राज्यमंत्री गौर
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई भोपाल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...
प्रदेश के 20 लाख किसानों को देंगे सोलर पावर पंप : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नये महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन भी किया महाराजा मानसिंह तोमर के नाम से जाना जाएगा महाविद्यालय भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...
अंबाह की धरती पर अटल स्मृति को नमन, मुरैना को मिला नया विकास मॉडल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने अंबाह में 21 फीट ऊँची अटल प्रतिमा का किया अनावरण अंबाह-दिमनी विधानसभा क्षेत्र को दी विकास कार्यों की...