नई दिल्ली
शराब घोटाले से जुड़े कथित मामले में 8 समन जारी होने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जवाब दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि समन गैर कानूनी है, लेकिन फिर भी वह ईडी के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ईडी से 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी है. केजरीवाल ने कहा है कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब देंगे. बता दें कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को आठवां समन जारी करते हुए 4 मार्च को पेश होने के निर्देश दिए थे.
इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 22 फरवरी को सातवां नोटिस जारी किया था. तब सीएम केजरीवाल को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. हालांकि, AAP ने नोटिस को गैरकानूनी बताया था और एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने के लिए भी कहा था.
ED ने कब-कब जारी किया समन
कब भेजा समन | समन की संख्या | पेश हुए या नहीं |
2 नबंवर | पहला | नहीं |
21 दिसंबर | दूसरा | नहीं |
3 जनवरी | तीसरा | नहीं |
17 जनवरी | चौथा | नहीं |
2 फरवरी | पांचवां | नहीं |
14 फरवरी | छठवां | नहीं |
22 फरवरी | सातवां | नहीं |
27 फरवरी | आठवां | 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी |
क्या है मामला
22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में नई शराब नीति का ऐलान किया था. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई. नई नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई, जिसके बाद शराब पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गई. इस नीति को लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही. जब बवाल ज्यादा बढ़ तो 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दिया.
ईडी ने आठवां समन जारी करते हुए इस तर्क को खारिज कर दिया था कि केजरीवाल को पेश होने के लिए भेजा गया नया नोटिस अनुचित है, क्योंकि मामला स्थानीय अदालत में विचाराधीन है।
केजरीवाल ने पिछले साल 2 नवंबर और 22 दिसंबर, और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को भेज गए पिछले सातों समन को 'अवैध और राजनीति से प्रेरित' बताते हुए दरकिनार कर दिया था।
दिल्ली भाजपा सचिव हरीश खुराना ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री जांच और पूछताछ से बचने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ईडी के सामने पेश होने को तैयार हैं तो वह आज उसके सामने पेश क्यों नहीं हो सकते? वह सिर्फ जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं जो मामले में उनकी संलिप्तता का स्पष्ट संकेत है।''
BJP ने साधा निशाना
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने सीएम केजरीवाल के इस कदम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आठवें समन को स्किप कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया है कि क्या अरविंद केजरीवाल ने 12 मार्च को कोई मुहूर्त निकाला है. आखिर अरविंद केजरीवाल ईडी के सवालों से क्यों बच रहे हैं?
You Might Also Like
नोएडा के सेक्टर 65 की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद, मचा हड़कंप
नई दिल्ली नोएडा के सेक्टर 65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से...
देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, आंधी-तूफान और बारिश से 9 राज्यों में असर, कई राज्यों में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट
नई दिल्ली देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। कहीं माइनस में तापमान गिर गया है तो कहीं...
असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार किया
असम असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...