मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री चौहान ने दी भावभीनी विदाई

31Views

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भोपाल एयरपोर्ट स्थित एयर कार्गो टर्मिनल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावभीनी विदाई दी। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ,मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक और अन्य जन-प्रतिनिधियों सहित मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आत्मीय विदाई दी। प्रधानमंत्री मोदी 5 वंदे भारत ट्रेनों के शुभारंभ के लिए भोपाल आये थे।

 

admin
the authoradmin