मध्य प्रदेश

मुख्य अभियंता (ईधन प्रबंधन) कार्यालय को मिला आई एस ओ प्रमाणीकरण

2Views

जबलपुर

म प्र पावर जनरेटिंग कम्पनी जबलपुर के मुख्यालय स्तिथ मुख्य अभियंता (ईधन प्रबंधन) कार्यालय को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी स्टैण्डर्ड आई एस ओ 9001: 2015 प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है । कार्यालय को यह प्रमाणपत्र उच्च स्तर के ईधन प्रबंधन,
कोल लोडिंग अनलोडिंग , कोल डिस्पैच, कोल टेस्टिंग, मोनिटरिंग व कोयले के स्टॉक की निगरानी करने व पावर प्लांटों में कोयले की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने के अंतराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करने हेतु प्राप्त हुआ है ।
पूर्व में कम्पनी के दो कार्यालयों , मुख्य अभियंता (उत्पादन भंडार) व मुख्य अभियंता (संचालन संधारण- जल विधुत) को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम 9001:2015 प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है । कम्पनी का यह तीसरा कार्यालय है जिसे आई एस ओ प्राप्त हुआ है ।
उक्त तीनो कार्यालय अंतराष्ट्रीय स्तर के मानदंडों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं ।
कम्पनी के ईधन प्रबंधन कार्यालय को आई एस ओ प्रमाणीकरण होने पर प्रबन्ध निदेशक श्री मनजीत सिंह, निदेशक श्री सुबोध निगम व श्री मिलिंद भंदककर ने मुख्य अभियंता श्री हेमंत कुमार संकुले तथा ईधन प्रबंधन कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं व बधाई दी एवं आगे भी इसी प्रकार उच्च स्तरीय क्वालिटी मानदंडों का पालन करते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी ।

admin
the authoradmin