मधुबनी (बिस्फी)
बिस्फी प्रखंड में प्रचार कर घर लौटै मुखिया प्रत्याशी के पति सरोज यादव को अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की। एक गोली सरोज यादव के बांह में लगी है। फिलहाल सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार वे खतरे से बाहर बताए गए हैं। इधर, घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व दहशत का माहौल है। बता दें कि सोहांस पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप से विभा कुमारी चुनावी मैदान में है। प्रत्याशी विभा कुमारी के पति सरोज यादव चुनावी तैयारियों के मद्देनजर प्रचार प्रसार कर शनिवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे वापस डंका गाछी स्थित अपने घर को लौटे थे। उसी समय अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। बता दें कि बिस्फी में अभी चुनाव प्रचार चल रहा है। यहां अंतिम चरण में 12 दिसंबर को मतदान होना है। घर पहुंचते ही सरोज यादव अपने घर में प्रवेश करने के लिए किवाड़ खोल ही रहे थे कि केरवार गांव की ओर से अचानक दो बाइक पर चार अपराधी धमक गए। अपराधियों की हड़कत देख जब तक सरोज सावधान होते, तब तक बाइक से उतर दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली चली जिसमें एक सरोज के बांह में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके चिल्लाने व गोलियों की आवाज से स्वजन व स्थानीय लोग पहुंचे। तब तक अपराधी निकल भागे। उनका पीछा किया गया, लेकिन वे हाथ नहीं लग सके।
सूचना मिलते ही पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान घटना स्थल पर जब तक पहुंचे, तब तक स्थानीय लोग घायल को लेकर अस्पताल निकल गए थे। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। इधर, डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी का फर्द बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। बता दें कि पंचायत चुनाव में गोलीबारी की घटना लगातार सामने आ रही है। 27 नवंबर को चुनाव प्रचार थमते ही लौकही प्रखंड में गोलीबारी हुई जिसमें दो लोग जख्मी हुए। वहीं, मतदान के दिन 29 नवंबर को बेनीपट्टी के त्योंथ पंचायत में बूथ के निकट गोली चली जिसमें एक प्रत्याशी के पति जख्मी हुए। उसके बाद अगली घटना बिस्फी में सामने आई है।
You Might Also Like
जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन: 7 शव बरामद, कई लोगों के दबे होने की आशंका
रियासी जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में भारी बारिश और ऊपरी इलाकों में बादल फटने से एक बार...
वाहन, सारथी और फास्टैग डेटा एक्सेस पर नए नियम लागू, अब और सुरक्षित होगा डाटा सिस्टम
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने नेशनल ट्रांसपोर्ट रिपॉजिटरी (NTR) से जुड़ी नई नीति पेश की है। यह डेटाबेस पूरे देश...
असम के 11 जिलों में बदली तस्वीर, बहुसंख्यक हिंदू अब बने अल्पसंख्यक
दिसपुर उत्तर प्रदेश के संभल की डेमोग्राफी बदल गई है. संभल हिंसा पर बनी कमेटी की रिपोर्ट चौंकाने वाली है....
देश में पहली बार 1 करोड़ टीचर, लेकिन 1 लाख स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक, 8 हजार स्कूलों में कोई स्टूडेंट नहीं
नई दिल्ली शिक्षा मंत्रालय की नई UDISE+ (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) रिपोर्ट 2024-25 के अनुसार, भारत में पहली...