नई दिल्ली
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की नीति पर आपत्ति दर्ज कराई है। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने आतंकवादियों की गिरफ्तारी और पहचान नहीं होने पर उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से पूछा है कि 'कैसे मान लिया गया कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।' 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था।
क्विंट से बातचीत में चिदंबरम ने कहा, 'हमें अलग-अलग अधिकारियों से थोड़ी बहुत जानकारी मिल रही है। CDS सिंगापुर जाते हैं और बयान देते हैं, जहां से थोड़ी सी जानकारी मिलती है। सेना के उप प्रमुख मुंबई में बयान देते हैं। इंडोनेशिया में नौसेना के जूनियर अधिकारी बयान देते हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री या विदेश मंत्री कोई बयान क्यों नहीं दे रहे?'
जब सवाल किया गया कि आपके हिसाब से क्या छिपाया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है और ये अटकलें हैं। मुझे लगता है कि वे यह छिपाना चाहते हैं कि रणनीतिक स्तर पर कोई चूक हुई है और हमने फिर से रणनीति बनाई, तो कौन सी रणनीतिक गलतियां हुई हैं। सीडीएस ने ऐसे संकेत दिए थे। दोबारा रणनीति क्या बनाई गई थी। या तो भाजपा सरकार में इन सवालों का जवाब देने की क्षमता नहीं है या वे देना नहीं चाहते।'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को लेकर कहा, 'NIA ने हफ्तों में क्या किया, वे ये सब छिपाना चाहते हैं। क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान कर ली। वो कहां से आए थे। हम सिर्फ ये जानते हैं कि वे स्थानीय आतंकी थे। आपने ऐसा क्यों मान लिया कि वो पाकिस्तान से आए थे? इस बात का कोई सबूत नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'वो नुकसान को भी छिपा रहे हैं। मैंने एक कॉलम में कहा था कि नुकसान दोनों तरफ से होता है। मैं समझता हूं कि भारत को भी नुकसान हुआ होगा। खुलकर बात कीजिए।'
भाजपा भड़की
कांग्रेस नेता की टिप्पणियों पर भाजपा ने निशाना साधा है। पार्टी के आईटी हेड अमित मालवीय ने कहा, 'एक बार फिर कांग्रेस ने पाकिस्तान को जल्दी से क्लीन चिट दे दी। इस बार पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद।' उन्होंने कहा, 'ऐसा क्यों होता है कि हर बार हमारे बल पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को चुनौती देते हैं, तो कांग्रेस भारत का विपक्ष होने के बजाए इस्लामाबाद का वकील जैसे बात करने लगती है।'
लोकसभा में चर्चा आज
लोकसभा में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज यानी सोमवार को चर्चा शुरू होगी। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर मंगलवार को चर्चा होगी। उच्च सदन में इसके लिए नौ घंटे का समय निर्धारित किया गया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश को दुनिया तक पहुंचाने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सांसदों के भी संसद के दोनों सदनों में होने वाली इस चर्चा में भाग लेने की संभावना है।
You Might Also Like
गुरुग्राम में बांग्लादेशियों की तलाश, स्थानीय ‘हिन्दुस्तानी’ बने शक के घेरे में
गुरुग्राम साइबर सिटी गुरुग्राम में पहचान तो बांग्लादेशियों की हो रही है, लेकिन परेशान 'हिंन्दुस्तानी' हो गए हैं। पुलिस की...
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से खुद हटे थरूर, सरकार पर नहीं करना चाहते थे हमला
नई दिल्ली संसद में बोलने वालों की लिस्ट में नाम ना शामिल होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया...
शून्य पर दो झटकों के बाद भी नहीं झुकी टीम इंडिया, जडेजा-सुंदर ने रच दिया करिश्मा
मैनचेस्टर भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन ये मुकाबला भारत के...
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में आज मैराथन बहस: राजनाथ सिंह देंगे शुरुआत
नई दिल्ली संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लंबी चर्चा की शुरुआत...