छत्तीसगढ़-रायपुर के छात्रावास में प्रताड़ना, रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

रायपुर.
छत्तीसगढ़ के एक छात्रवास में छात्रों के साथ जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है। छात्रों ने जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना के खिलाफ रात को अर्धनग्न प्रदर्शन किया। यह मामला रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के शहीद चंद्रशेखर आजाद छात्रावास का है। अर्धनग्न प्रदर्शन करने वाले छात्रों का आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया, निजी काम कराया जा रहा है।
कुलसचिव ने धमकाया है। वार्डन ने प्रताड़ित किया। छात्रों ने हॉस्टल वार्डन कमलेश शुक्ला पर एफआईआर और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। छात्रों का आरोप है कि कुलसचिव शैलेंद्र पटेल और अधीक्षक कमलेश शुक्ला ने उन्हें धमकाया और प्रताड़ित किया है। उनका कहा है कि वार्डन उन्हें दोनों अधिकारियों की दोस्ती का हवाला देकर धमकाता है। वहीं कुलसचिव शैलेंद्र पटेल ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों, सांसद और मंत्री सहित अन्य प्राधिकरण को पत्र लिखकर छात्रावास अधीक्षक और बायोटेक्निक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश शुक्ला पर छात्रों के प्रति दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर प्रोफेसर कमलेश शुक्ला को पद से हटाने की मांग की थी। इसपर उन्हें पद से हटाया दिया गया है, लेकिन छात्र इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए। छात्र अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग कर रही है।
You Might Also Like
पशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण
रायपुर, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पशुधन को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया...
अग्र अलंकरण समारोह में चमके 27 विशिष्ट व्यक्तित्व, डॉ. रमन सिंह और प्रदीप मित्तल रहे मुख्य अतिथि
रायपुर सागर टीएमटी के सौजन्य से आयोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया. यह...
कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू: रमन सिंह ने जताई खुशी, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
रायपुर लंबे इंतजार के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष...
‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण
ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल रायपुर छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में पंचायत एवं...