Latest Posts

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में आजाक छात्रावास में नौकरी के नाम पर लाखों ठगे, आरोपी छह साल बाद गिरफ्तार

6Views

जांजगीर चांपा.

जांजगीर चांपा जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी के आरोपी जुज्जावारापू श्रीनिवास को हैदराबाद सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 2018 से फरार चल रहा था। पहले एक आरोपी बुधराम भारद्वाज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, अभी दो आरोपी मुकेश आदित्य, शिव साहू फरार हैं।

जानकारी अनुसार, पीड़ित देवनारायण कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बुधराम भारद्वाज, जुज्जावारापू श्रीनिवास और अन्य साथी ने मिलकर आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास में नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापस नहीं किया था। थाने में धारा 420, 34 कायम कर जांच पड़ताल की गई। मामले में एक आरोपी बुधराम भारद्वाज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। वहीं, वर्ष 2018 से जुज्जावारापू श्रीनिवास से फरार चल रहा था। न्यायालय जांजगीर द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी जुज्जावारापू श्रीनिवास को हैदराबाद के तेलंगाना में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची, जहां से पकड़कर जांजगीर थाना सिटी कोतवाली लाया गया। छह साल बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। बताया गया है कि आरोपी जुज्जावारापू श्रीनिवास जोकि जिला सूचना अधिकारी का ऑफिसर था। तीन साल जांजगीर में पोस्टिंग था। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ठगी करने का जुर्म स्वीकार किया है। जिसे आज शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं थाना नवागढ़ क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपी मुकेश आदित्य, शिव साहू फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

admin
the authoradmin