छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में बैल को बचने में पलटी पिकअप, एक मजदूर गंभीर और 10 घायल

8Views

जगदलपुर.

मारेंगा ढाबा के सामने रविवार की रात एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस के साथ ही पेट्रोलिंग वाहन भी पहुंची है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि तोकापाल से अंदर गांव सालेपाल के ग्रामीण सरगीपाल रेलवे ट्रैक में रेलवे का सामान खाली करने के लिए पिकअप में सवार होकर देर रात काम करने के लिए जा रहे थे। अचानक मारेंगा के पास पैट्रोल पंप व ढाबा के सामने बैल पिकअप के सामने आ गया, जिसके बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार सभी मजदूर सड़क पर आ गिरे। इस घटना में पिकअप में बैठे मजदूरों को सिर, हाथ, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। इसके बाद आसपास के लोगों ने मजदूरों की मदद के लिए आगे आये। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह के साथ ही उसकी टीम भी मौके पर आ पहुंची, जहां घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। वहीं, मामले की जानकारी डॉक्टरों को पहले से दे दिया गया था। फिलहाल घायलों का उपचार मेकाज में जारी है।

admin
the authoradmin