धनबाद
झारखंड के धनबाद में अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर ही माहौल हिंसक हो गया। इसके बाद दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव हो गया। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है। दरअसल, यह मामला धनबाद के भाटडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया धौड़ा गांव का है।
यहां दामोदर नदी घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर तेतुलिया धौड़ा और कुम्हारडीह बस्ती के लोगों के बीच विवाद हो गया। मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन घाट पर पहले से मौजूद महिलाओं ने शव को दूसरी जगह जलाने की बात कही। इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इसके बाद मारपीट हुई। उस वक्त मामला किसी तरह शांत हो गया।
शनिवार को कुम्हारडीह बस्ती के लोग अचानक तेतुलिया धौड़ा गांव पहुंच गए और वहां के लोगों पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं कई घरों को भी नुकसान हुआ। झड़प के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही भाटडीह ओपी समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया। घटना को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। दोनों पक्षों में से किसी ने कोई भी शिकायत नहीं की है. फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है।
दोनों गुटों के अलग-अलग दावे
वहीं मृतक के परिजन ने कहा कि हम लोग शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार करने दामोदर घाट पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर शव को दूसरी जगह जलाने की बात कही। हमने सफाई करने के बाद वहीं शव जलाया, लेकिन अचानक कुछ लोग आए और हमला कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष की महिला ने कहा कि शव जलाने के दौरान पहले से घाट पर महिलाएं नहा रही थीं। हमने शव को दूसरी जगह जलाने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ लोग आए और हम पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You Might Also Like
नीतीश कुमार के पुत्र की राजनीति में प्रवेश को परिवारवाद से जोड़ना गलत: जेडीयू विधायक संजीव
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह के कयास लगाए...
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया सरल, वोटर लिस्ट में 4 बार दर्ज करा सकेंगे नाम
सिवान भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। मतदाता सूची में...
बिहार में पासपोर्ट धारकों के लिए बड़ी राहत, इस जिले में ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ सेवा शुरू
पटना बिहार में मुंगेर जिले के मुंगेर प्रधान डाकघर में विदेश मंत्रालय ने विदेश यात्रा शुरू करने वाले पासपोर्ट धारकों...
पटना हाई कोर्ट में 8वीं पास के लिए निकली नौकरी
पटना पटना हाई कोर्ट में 8वीं पास के लिए ग्रुप C, रेगुलर मजदूर भर्ती के लिए आवेदन चल रहे हैं।...