नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त देते हुए 27 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी कर ली है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का परचम लहराया, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई। वहीं बिहार के खगड़िया के चंदन चौधरी ने भी अपनी शानदार जीत हासिल की। ऐसा माना जा रहा है कि अब वह दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं।
दरअसल, चंदन चौधरी ने बीजेपी के टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को 344 वोटों से शिकस्त दी। चंदन चौधरी की इस सफलता से उनके पैतृक गांव खगड़िया के चकप्रयाग में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों और परिवार वालों ने जमकर गुलाल उड़ाया, मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। परिवार वालों का कहना है कि यह सिर्फ चंदन की नहीं, बल्कि पूरे खगड़िया की जीत है।
ग्रामीणों ने की मंत्री बनाए जाने की मांग
इधर, ग्रामीणों ने चंदन चौधरी को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग भी की है। चंदन चौधरी के चचेरे भाई शशिकांत चौधरी ने कहा, "चंदन पहले भी MCD चुनाव जीत चुके हैं। वह बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे हैं।"
You Might Also Like
मिथिलांचल से झारखंड आने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की जयनगर से रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
रांची अगर आप बिहार में नौकरी कर रहे हैं या किसी काम से गये हैं और होली में अपने घर...
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा, कहा- बिहार की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जो अचेत अवस्था में हैं
पटना बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस के बाद विधानसभा...
हेमंत सोरेन ने आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर प्रदेश पुलिस को बेहतर विधि-व्यवस्था करने का दिया निर्देश
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर प्रदेश पुलिस को बेहतर विधि-व्यवस्था का संधारण हर हाल...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने जोरदार हमला बोला- हमें बेइज्जत करते हैं सीएम
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने जोरदार हमला बोला है। विधान परिषद में नेता...