All Type Of Newsदेशप्रशासनिक

केंद्रीय सरकारी रिपोर्ट ने बताया देश मे 43.15 प्रतिशत बढ़ी मुस्लिम आबादी

65 साल में घट गये 7.8 प्रतिशत सनातनी

32Views

नई दिल्ली। भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं यानी सनातनियों की आबादी में 7.8 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15 प्रतिशत का इजाफा हुआ। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है।
रिलीजियस माइनॉरिटीज: अ क्रॉस-कंट्री एनालिसिस (1950-2015) रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जैनों की जनसंख्या में भी गिरावट आई है। 1950 में जैनों की आबादी 0.45 प्रतिशत थी, जो 2015 में घटकर 0.36 प्रतिशत रह गए। ये रिपोर्ट इकोनॉमिस्ट शमिका रवि, अब्राहम जोस और अपूर्व कुमार मिश्रा ने तैयार की है।
अब लोकसभा चुनाव के बीच आबादी रिपोर्ट पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासन ने हमारे साथ यही किया है। उनके भरोसे छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं बचेगा। वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है।

admin
the authoradmin