All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

बक्सवाह हीरा खनन को लेकर समीक्षा कर रही है केंद्र सरकार

95Views

भोपाल पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा
-मंहगाई को लेकर सजग है सरकार

भोपाल। बक्सवाह जंगल के पेंडो को बचाने के लिये केंद्र सरकार योजना की पुनः समीक्षा कर रही है। यह कहना है केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटिक का। वह मप्र के छतरपुर जिले के बकस्वाहा क्षेत्र में हीरा उत्खनन के लिए 2.50 लाख पेडों के नष्ट होने और इसके बाद यहां निवासरत आदिवासियों के सामने खड़े होने वाले रोजी-रोटी के संकट को लेकर पूछे गए सवाल का जबाव दे रहे थे। बढ़ती महंगाई के लिये कोरोना संक्रमण के कारणों को जिम्मेदार ठहराते हुए यहां उनका कहना था कि सरकार सजग है और इससे जनता को राहत दिलाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। इसके मद्देनजर आयात जहां रोका गया है, वही निर्यात पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।
जन आशीर्वाद यात्रा के लिए राजधानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक व्हीआईपी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। यह बात अलग है कि वह पत्रकारों के अन्य सवाल नही लिये और प्रेस वार्ता समाप्त कर चले गए। बावजूद इसके पहले उन्होंने जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर बताया कि इस यात्रा के जरिए वह लोगों के बीच में जाकर, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। इस यात्रा के उद्देश्य तथा कारणों से अवगत कराते हुए श्री खटिक ने जीवन की पहली पत्रकार वार्ता बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बीते सात सालों के शासन में लिये गये निर्णयों को जनहितैषी करार दिया। जिसमें ओबीसी आरक्षण, उज्ज्वला योजना और हाल ही में करीब 100 लाख करोड़ रूपये से प्रस्तावित प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना प्रमुख रूप से शामिल रही। उनका कहना था इससे आधारभूत और बुनियादी सुविधाओं में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। साथ ही दावा किया कि अक्टूबर-नवंबर तक वैक्सीन को लेकर भारत आत्मनिर्भर बन जाएगा। अब तक 55 करोड़ से ज्यादा लोगों के हुए टीकाकरण की व्यवस्था को केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी निरूपित करते हुए कहा कि भारत को कोरोना टीके के लिए दूसरे देशों की तरफ नहीं देखना पड़ा। आयुष्मान योजना के तहत 19 करोड़ लोगों के लाभान्वित होने की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की सौवीं वर्षगांठ तक ऊर्जा के क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बन जायेगा।

इसलिये है जनआशीर्वाद यात्रा
केंद्रीय मंत्री का कहना था कि लोकसभा के वर्षा कालीन कालीन सत्र में विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना आचरण करते हुए एक भी दिन सदन नहीं चलने दिया। नए मंत्रियों को दायित्व मिलने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में परिचय कराने की परम्परा को भी बाधित किया है। इसीलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन सभी मंत्रियों को जनता के बीच भेजने का फैसला किया है।

मोदी द्वारा रखी नींव पर खड़ा होगा 2047 का भारत
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 2047 का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई नींव पर खड़ा होगा। 2047 में जो भी प्रधानमंत्री रहेगा, उसकी सफलताओं की नींव इस भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर खड़ी होगी।

ओबीसी वर्ग पर दिया ज्यादा जोर
संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के रवैये को सामने रखते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने समाज के सभी वर्गों को पीएम द्वारा दिये गये प्रतिनिधित्व के बहाने बताया कि ओबीसी के 27 मंत्री बनाए गए है। इस वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध जाकर लोकसभा व राज्यसभा से मसौदे में संशोधन मंजूर कराते हुए राज्यो के अधिकार को बहाल किया गया है। ओबीसी क्रीमीलेयर के निर्धारित राशि में इजाफा किया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम कांग्रेस ने नहीं बीजेपी में किया है।इतना ही इससे पहले मंडल कमीशन की सिफारिश को भी लागू कराया है। जबकि कांग्रेस ने कभी इसे लागू नहीं करने दिया। बता दें इसे लागू करने वाली तत्कालीन व्हीपी सिंह सरकार में बीजेपी सहयोगी दल की भूमिका में थी।

admin
the authoradmin