केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी एडवांस सैलरी, इन 2 राज्यों पर मेहरबान हुई सरकार

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने 2 राज्य- केरल और महाराष्ट्र के अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार के पेंशनर्स को भी पेंशन की रकम पहले ही मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला ओणम और गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखकर लिया है। बता दें कि ओणम केरल का लोकप्रिय पर्व है तो वहीं महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।
वित्त मंत्रालय ने क्या कहा: वित्त मंत्रालय ने एक ज्ञापन के मुताबिक केंद्र सरकार केरल के कर्मचारियों को अगस्त की एडवांस सैलरी देगी तो वहीं सितंबर की एडवांस सैलरी महाराष्ट्र में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाएगा। केरल में ओणम को देखते हुए सरकार 25 अगस्त, शुक्रवार को एडवांस सैलरी और पेंशन जारी करेगी। वहीं, महाराष्ट्र में गणपति पर्व को देखते हुए 27 सितंबर, दिन बुधवार को सैलरी और पेंशन जारी की जा सकती है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में सेवारत केंद्र सरकार के औद्योगिक कर्मचारियों का वेतन भी ऊपर दी गई तारीखों के अनुसार एडवांस में वितरित किया जा सकता है। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से केरल/महाराष्ट्र में स्थित सभी बैंकों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देने के लिए कहा है।
केरल सरकार का ऐलान: हाल ही में केरल सरकार ने आगामी ओणम त्योहार के मद्देनजर राज्य सरकार के कर्मचारियों को 4,000 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। ऐसे सरकारी कर्मचारी जो बोनस के पात्र नहीं हैं, उन्हें 2,750 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा।
इस कदम से राज्य के 13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा होगा। सेवा पेंशनभोगी और अंशदान पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1,000 रुपये का त्योहार भत्ता दिया जाएगा। राज्य सरकार के कर्मचारी अपने वेतन पर 20,000 रुपये का त्योहारी एडवांस ले सकेंगे। वहीं अस्थायी कर्मचारी 6,000 रुपये एडवांस ले सकेंगे।
You Might Also Like
PNB के राहत के बाद अब कई बड़े सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की शर्त से छूट दे रहे
नई दिल्ली बैंक सेविंग अकाउंट रखने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। PNB...
HC का कड़ा रुख: पतंजलि के डाबर-विरोधी विज्ञापन पर लगी रोक
नई दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को...
SBI ने अनिल अंबानी की कंपनी के लोन अकाउंट को डाला ‘फ्रॉड’ कैटेगरी में!
मुंबई उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन कंपनी के लोन अकाउंट को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तगड़ा झटका दिया...
माइक्रोसॉफ्ट का ऐलान करेगा 9000 कर्मचारियों की छंटनी, दुनियाभर में टीमों पर असर
वाशिंगटन टेक्नोलॉजी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (MSFT.O) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। Seattle Times की...