CBSE ने बढ़ाई BB के मेधावियों की टेंशन, 12वीं पास छात्रों का इन कॉलेजों में एडमिशन होगा थोड़ा मुश्किल
पटना
बिहार बोर्ड के मेधावियों के लिए प्रमुख कॉलेजों में पहुंचने की राह आसान नहीं होगी. सीबीएसइ 12वीं के बेहतर परिणाम का असर स्नातक में एडमिशन के लिए तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट पर भी पड़ेगी. प्राचार्यों का कहना है कि कटऑफ आठ से 10 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है, जिसका असर बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों पर पड़ेगा.
उनका कहना है कि विवि प्रशासन को मेरिट के लिए दोनों बोर्ड का अलग मानक तय करना चाहिये, जिससे बिहार बोर्ड के मेधावियों के साथ अन्याय न हो. इस साल फरवरी में ही बिहार बोर्ड ने परीक्षा ली और मार्च में रिजल्ट जारी कर दिया. जिले के 78.4 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए.
वहीं, लॉकडाउन के चलते परीक्षा पर रोक लगी तो सीबीएसइ ने एसेसमेंट के जरिये रिजल्ट तैयार किया, जिसमें जिले के 99 फीसदी छात्र सफल हुए है. यही नहीं, 80 फीसदी से अधिक मार्क्स लाने वालों की संख्या भी ज्यादा है. वहीं दूसरी तरफ बिहार बोर्ड के अधिकतर छात्र 60 से 70 फीसदी के बीच ही रहते हैं. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए अप्रैल में ही छात्रों ने यूएमआइएस पोर्टल पर आवेदन किया था. दुबारा पोर्टल 10 अगस्त तक के लिए खोला गया है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में 1.55 लाख सीट विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय में है. इसके लिए अभी तक करीब सवा लाख छात्र-छात्राओं ने ही आवेदन किया है. हालांकि मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर व सीतामढ़ी के प्रमुख कॉलेज ही मेधावी छात्रों की पहली पसंद बनते हैं. यदि कटऑफ ज्यादा होने से पहला विकल्प नहीं मिला, तो दूसरा विकल्प मिलने की पूरी संभावना है.
प्रमुख कॉलेजों में वर्ष 2020 में तैयार कटऑफ
- एलएस कॉलेज: अधिकतम 85% व न्यूनतम 62%
- आरडीएस कॉलेज: अधिकतम 91% व न्यूनतम 46%
- एमडीडीम कॉलेज: अधिकतम 70% व न्यूनतम 60%
- आरबीबीएम कॉलेज: अधिकतम 70% व न्यूनतम 60%
वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड के बेस्ट परफॉर्मर
- कला संजीदा खातून- 86%
- विज्ञान विद्या शालिनी- 89.6%
- कॉमर्स लोकेश कुमार शाही-92.6%
- वर्ष 2021 में सीबीएसइ के बेस्ट परफॉर्मर
- कला तान्या-95%
- विज्ञान नीतीश कुमार-97.6%
- कॉमर्स तिलक झा-99%
You Might Also Like
देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल
पटना कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर...
तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश
पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी
रोहतास रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग...
शिक्षकों के लिए राहत: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल शुरू, तबादले की राह आसान
पटना बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग...