भारतीय शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 602 अंक उछला, कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखी गई
मुंबई
लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 602 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 80,005 और निफ्टी 158 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 24,339 पर था।
तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों की ओर से किया गया। निफ्टी बैंक 471 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,259 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, सनफार्मा, एचयूएल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।
आज करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, आईटी और मीडिया इंडेक्स में देखी गई। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 458 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,736 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 214 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,062 पर था।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अच्छे क्वालिटी वाले शेयरों में बेहतर नतीजें पेश करने वाले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निवेशकों ऐसे बाजार में सही वैल्यूएशन वाले शेयरों में ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इजरायल की ओर से ईरानी ऑयल फील्ड्स को हमला न बनाए जाने के कारण वैश्विक बाजार में तेजी है। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में अनिश्चितता के कारण निवेश सतर्कता बरत रहे हैं।
बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 273 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के बाद 79,675 और एनएसई का निफ्टी 74.35 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,255 पर था।
You Might Also Like
फेड के निर्णय का बाजार पर रहेगा असर, एफआईआई की भूमिका रहेगी अहम
मुंबई अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले वर्ष ब्याज दर में कटौती के पूर्वानुमान को वापस लेने से पूरी...
2023-24 के लिए आयकर रिटर्न अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक का समय है
नई दिल्ली अगर आप वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके...
2025 जॉब मार्केट के लिए उम्मीदों भरा रहेगा, 9 प्रतिशत की दिख सकती है वृद्धि : रिपोर्ट
बेंगलुरू हाल ही में आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2025 में हायरिंग को लेकर 9 प्रतिशत की...
जैसलमेर में हुई जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक से आम जनता को बड़ी राहत की उम्मीद थी पर लगा झटका
जयपुर राजस्थान के जैसलमेर में हुई जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक से आम जनता को बड़ी राहत की उम्मीद थी,...