बिहार

दोस्त को घर छोड़कर लौट रहे कारोबारी की सड़क हादसे में मौत

2Views

पटना

समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक कारोबारी की मौत हो गई। वहीं दूसरे कारोबारी की हालत गंभीर है। दोनों अपने दोस्त को छोड़कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि एक कारोबारी की मौके पर ही मौत हा गई। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सरदारगंज चौक के पास शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल को पुलिस की मदद से भर्ती करवाा।

दलसिंहसराय पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बतलाया कि घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। 3:00 बजे हाईवा की ठोकर से एक कारोबारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के साहिट गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र आकाश कुमार (25) के रूप में की गई है। वह एक बेवरेज कंपनी का डीलर था। वहीं घायल युवक की पहचान साहिट गांव के पप्पू सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है।

हादसे के बाद हाईवा का चालक फरार

मृत आकाश के पिता शंकर सिंह ने बतलाया कि उनका पुत्र आकाश दलसिंहसराय में बेवरेज कंपनी का डीलरशिप चलता था। शुक्रवार देर रात पटना से इसका एक मित्र विद्यापति नगर स्टेशन पर उतरा था उसके फोन करने पर यह विद्यापति नगर एक अन्य कारोबारी अंकुश कुमार के साथ पहुंचा। पटना से पहुंचे मित्र को वह बाइक से उसके घर छोड़ आया। मित्र को छोड़े जाने के बाद दोनों बाइक से वापस दलसिंहसराय स्थित अपने क्वार्टर पर लौट रहे थे। इसी दौरान सरदारगंज चौक के पास सड़क पार करने में बेगूसराय की ओर से आ रही एक हाईवा ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे के बाद चालक वहां फरार हो गया। इस घटना में मौके पर ही आकाश की मौत हो गई। जबकि अंकुश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

admin
the authoradmin