उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बुलडोजर तैयार, 1500 इमारतों पर लटक रही तलवार; कल से चलेगा अभियान

47Views

लखनऊ

लखनऊ में बनने वाली करीब 1500 अवैध इमारतों पर 16 फरवरी के बाद बुलडोजर चलेगा। इनकी सीलिंग भी करायी जाएगी। जो पूर्व में सील हो चुकी थी फिर भी निर्माण कराने वालों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। एलडीए ने इमारतों के परीक्षण के लिए प्रवर्तन प्रभारियों को इनकी सूची भेज दी है।

एलडीए के आठ अफसरों की टीमों ने एक महीने में शहर में करीब 1500 अवैध निर्माण चिह्नित किए हैं। इनका निर्माण हाल ही में हुआ है। कुछ का काम तेजी से चल रहा है, जबकि कुछ का काम रुका है। इनके खिलाफ इंजीनियरों और विहित प्राधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। इस वजह से यह इमारतें बनती जा रही हैं। इन्हें रोकने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आठ टीमें गठित की थीं। टीमों ने इन अवैध निर्माणों को चिह्नित किया। जोनल अधिकारियों को इन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने कितनों के खिलाफ कार्रवाई की और कितनों पर नहीं। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने 16 फरवरी के बाद अवैध निर्माणों पर सख्ती की बात कही।

‘लखनऊ के नाम से छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं’
लखनऊ का नाम बदले जाने की चर्चाओं के बीच सुहेलदेव आर्मी ने नाम बदलने का विरोध भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुहेलदेव आर्मी के बैनर तले लोगों ने ईको गार्डेन में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल को एक मांग-पत्र भेजा।

आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी ने कहा कि महाराजा लखनपासी द्वारा बसाए गए लखनऊ के नाम के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनकी मांग थी कि महाराजा लाखन पासी की 20 ़फीट की भव्य मूर्ति लगाई जाए। प्रदर्शन में रामकुमार, शर्मीली, सुनीता, रामलखन, अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

admin
the authoradmin