BSF का बड़ा एक्शन: पंजाब बॉर्डर पर 6 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर, हथियार और हेरोइन बरामद

अमृतसर
पंजाब बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी कामयाबी मिली है. पाकिस्तान प्रायोजित तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए बीएसएफ के सतर्क जवानों ने 6 पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है. इस दौरान हेरोइन, पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई अमृतसर और तरनतारन जिलों के सीमावर्ती गांवों में अंजाम दी गई.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। बीते कुछ घंटों के भीतर बीएसएफ ने 06 ड्रोन को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार व मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
ड्रोन से बरामद हेरोइन और हथियार
पहली घटना अमृतसर जिले के मोढे गांव के पास हुई, जहां बीएसएफ जवानों ने रात के समय सतर्कता दिखाते हुए तकनीकी उपकरणों की मदद से 05 DJI Mavic 3 Classic ड्रोन को गिराया। ड्रोन से 03 पिस्टल, 03 मैगजीन और 1.070 किलोग्राम हेरोइन के चार पैकेट बरामद किए गए।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग से मिली जानकारी के आधार पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान के तहत तरनतारन जिले के ‘दल’ गांव के पास एक सिंचित खेत से पिस्टल का ऊपरी स्लाइड और एक मैगजीन बरामद की गई।
अटारी बॉर्डर पर एक और ड्रोन मार गिराया गया
आज तड़के अटारी गांव के पास फिर एक ड्रोन को बीएसएफ की तकनीकी प्रणाली द्वारा ट्रैक कर नष्ट किया गया। तलाशी अभियान के दौरान खेत से एक DJI Mavic 3 Classic ड्रोन, एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गईं।
बीते घंटों में बड़ी सफलता
बीएसएफ ने बीते कुछ घंटों में कुल 06 ड्रोन, 03 पिस्टल, पिस्टल के पार्ट्स, 06 मैगजीन और 1.070 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
पाकिस्तानी तस्करों को करारा जवाब
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, सीमा पर तैनात जवानों की सतर्कता और आधुनिक तकनीकी उपकरणों की प्रभावी तैनाती से यह बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ ने पाकिस्तानी नशा व हथियार तस्करी नेटवर्क को करारा झटका दिया है और उनकी मंशा को पूरी तरह नाकाम कर दिया है।
बीएसएफ की कार्रवाई से सीमावर्ती इलाकों में बढ़ा भरोसा
इस बड़ी सफलता से न केवल पाकिस्तानी तस्करी नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का बीएसएफ पर विश्वास और मजबूत हुआ है। बीएसएफ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश की सीमाएं उनके संरक्षण में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
You Might Also Like
रायपुर: चर्च से वापस ली जाएगी बेशकीमती जमीन, सरकार ने दी मंजूरी
रायपुर राजभवन के सामने अंग्रेजों के जमाने में यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट को आवंटित करीब 6 एकड़ जमीन...
छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन का होगा विस्तार, 20 नए सेक्टर के विकास को मंजूरी
रायपुर राज्य सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए अलग से एक प्राधिकरण...
हरियाणा में चौंकाने वाला खुलासा: 2779 लोगों की दो पत्नियां, 15 ने रचाई तीन शादियां – PPP डेटा से पर्दाफाश
चंडीगढ़ हरियाणा में 2779 लोग ऐसे हैं, जिनकी एकल परिवार में दो या दो से ज्यादा पत्नियां हैं। यह खुलासा...
बीजिंग में बारिश बनी कहर, भारी तबाही से 30 लोगों की दर्दनाक मौत
बीजिंग चीन की राजधानी बीजिंग इस समय भीषण बाढ़ और बारिश की चपेट में है। बीते कुछ दिनों से जारी...