नर्सरी की बच्ची से बर्बरता: स्कूल संचालिका ने डंडे से पीटा, शरीर पर चोट के निशान

दुर्ग
दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडूमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली एक छोटी बच्ची के साथ स्कूल की संचालिका के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संचालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
वहीं, बच्ची के पिता प्रवीण यादव का आरोप है कि बच्ची को इस तरह से मारा गया है कि उसके हाथ में अभी तक मार के निशान दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बच्ची के मुंह में 15 मिनट टेप चिपका दिया गया था। इसके बाद जब वह घर पहुंची। घर पहुंचकर बच्ची के शरीर पर चोट के निशान देखे जाने पर स्कूल प्रबंधन से फोन पर चर्चा की गई।लेकिन उनके द्वारा यह बताया गया कि आपकी बच्ची पढ़ाई लिखाई नहीं करती है। इसलिए उसे सिर्फ डांटा गया है।
पुलिस प्रवक्ता अलेक्सजेंडर किरो ने इस मामले में बताया कि पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बच्ची बागडूमर गांव के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी की पढ़ाई करती है। जो रोजाना की तरह स्कूल गई थीं। आरोप है कि स्कूल की संचालिका ईला ईवन कोलविन द्वारा पहले मुंह में टेप चिपका कर डंडे से पीटा गया है। पुलिस ने बच्ची के साथ मारपीट करने के अपराध में संचालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
You Might Also Like
सूखे से बेहाल किसान, राजद ने धरना देकर सरकार से की राहत की मांग
पटना उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश नहीं होने से किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।...
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षा कर्मियों, रसोइयों और पीटी टीचरों का मानदेय दोगुना
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला...
SIR के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा हमला, विधानसभा में प्रस्ताव की तैयारी तेज
पटना बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्षी दल लगातार सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाये...
पुल निर्माण की मांग को लेकर अनशन, विरोध के चलते राजद नेताओं को लौटना पड़ा वापस
मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी पर रतवारा-ढोली घाट पुल के निर्माण की मांग को...