भिंड में लग्न के कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई की गोली लगने से मौत

भिंड
भारौली थाना अंतर्गत गोरम पंचाायत के बर का पुरा में देर रात शादी समारोह के लग्न के कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से वधु पक्ष के एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होग गया। मृतक अड़ोखर सरपंच का बेटा है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात करीब एक बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरकापुरा में राजेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे की अड़ोखर से लगुन आई थी। लगनोत्सव के दौरान अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। हर्ष फायरिंग के दौरान वधु पक्ष की तरफ से आए प्रियांशु पुत्र सतेंद्र पवैया निवासी अडोखर हाल अमायन थाने के पीछे और दिलीप पुत्र विजय बघेल निवासी गहेली को गोली लग गई।
घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया
गोली लगने से प्रियांशु की मौत हो गई। जबकि दिलीप को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। बताया जाता है, कि मृतक प्रियांशु के पिता अड़ोखर पंचायत से सरपंच हैं। साथ ही वधु का फुफेरा भाई था।
फायरिंग किसने की, पुलिस कर रही जांच
हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही भारौली पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची, जहां पूरे घटनाक्रम के बारे में समझकर शादी समारोह में मौजूद लोगों से बातचीत की और हर्ष फायरिंग किसने की, क्या ये लोग नशे की हालत में फायरिंग कर रहे थे, तमाम बिन्दुओं पर पुलिस ने अपनी जांच कर रही है। इससे पहले ऊमरी क्षेत्र में 13 अप्रैल को हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था।
You Might Also Like
सतना में अवैध क्लीनिकों पर 2010 की धारा 41 के अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सील करने कार्रवाई की गई
सतना मरीजों के स्वास्थ्य के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी एक बानगी शनिवार को उस वक्त...
रीवा एवं इंदौर मेडिकल कॉलेज के उन्नयन का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य सेवाओं को जनसामान्य के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता...
मेपकास्ट द्वारा नवप्रवर्तन को प्रोत्साहन देने हेतु विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भोपाल शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में बौद्धिक संपदा अधिकार और इसकी उपयोगिता के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए मध्यप्रदेश...
अगर भारत ने सिंधु नदी के पानी को रोकने या मोड़ने की कोशिश की, तो पाकिस्तान पूरी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल कर सकता है
नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है, जिसकी गूंज सिर्फ कश्मीर...