बॉलिवुड कलाकारों को जान से मारने की धमकियां दिए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के बाद अब स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी दी गई है। स्वरा भास्कर को यह धमकी एक अनजान आदमी के भेजे लेटर द्वारा दी गई है। स्वरा को जान से मारने की धमकी वाला यह लेटर उनके घर पर स्पीड पोस्ट से भेजा गया है।
स्वरा को जान से मारने की धमकी वाला यह लेटर हिंदी में लिखा गया है। इसमें स्वरा को गालिया दी गई हैं और विनायक दामोदर सावरकर की बेइज्जती किए जाने पर वॉर्निग दी गई है। इस लेटर के अंत में सिग्नेचर की जगह पर 'इस देश का नौजवान' लिखा गया है। इसके बाद स्वरा ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि Swara Bhasker हमेशा से सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। साल 2017 में स्वरा ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी थी और जेल से रिहाई की भीख मांगी थी। इससे साबित होता है कि वह 'वीर' तो नहीं थे।' साल 2019 में भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सावरकर को डरपोक बताया था।
इन फिल्मों में किया है काम
बता दें कि स्वरा भास्कर ने साल 2010 में फिल्म 'गुजारिश' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'निल बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा स्वरा 'रसभरी', 'फ्लेश' और 'भाग बिन्नी भाग' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
You Might Also Like
साउथ इंडस्ट्री में शोक: Allu Arjun की दादी का 94 साल की उम्र में निधन
तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर...
जाह्नवी कपूर का फ्यूचर प्लान: 3 बच्चों की मां बनना चाहती हैं, तिरुपति में बसेंगी
मुंबई जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म परम सुंदरी आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दोनों कलाकार फिल्म...
अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर
मुंबई, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा। सुकुमार के निर्देशन...
राम चरण स्टारर पेड्डी के गाने की मैसूर में शुरू हुई शूटिंग
मुंबई, ग्लोबल स्टार राम चरण स्टारर पेड्डी के गाने की शूटिंग मैसूर में शुरू हो गयी है। राम चरण...