जानवरों को शहर में जगह मुहैया कराएंगे निकाय
गोठान के लिये सड़क किनारे तलाशी जाएगी जमीन
ekhulasa.com / भोपाल। प्रदेश के नगरीय निकाय अब फुटपाथ पर जानवरों के लिये भी जगह मुहैया कराएंगे। गोठान के लिये यह जगह मुख्य सड़क के किनारे तलाशी जाएगी। गो-संवर्धन बोर्ड के इस सुझाव को सड़क दुर्घटनाएं रोंकने संबंधी उठाए गये कदमों में एक माना जा रहा है। इससे पशुओं के लिये जहां स्थान सुरक्षित हो जाएगा। वहीं शहर में गौवंश के प्रेमियों रोटी और चारा देने के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।
दरसअल आवारा पशुओं पर नियंत्रणा के निये प्रदेश के कई निकाय समय-समय पर अभियान चलाते रहे हैं। इससे पशु पालकों के अलावा ऐसे लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच जाती थी, जो गो-सेवा के निमित्त प्रतिदिन गो-ग्रास निकालते हैं। क्योंकि आवारा पशुओं का नियंत्रण नियम 2023 लागू होने के बाद निकाय जहां सड़क पर पहुंचे आवारा पशुओं की धर-पकड़ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पशुपालकों को भी भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है। इसको देखते हुए गौसंवर्धन बोर्ड नें शहरों में भी गायों के लिये स्थान सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। इधर भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय का कहना है कि निर्देश के अनुरूप प्रशासन निर्णय लेगा।
यह है मंशा
गांव के साथ शहर में एक स्थान तय करने से गौवंश सड़क में नहीं गोठान में जुटेगा। प्रशासन को जमीन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। इससे पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
स्वामी अखिलेश्वरानंद, अध्यक्ष गो-संवर्धन बोर्डआवारा पशुओं का यह आंकड़ा
कुल संख्या: 4.63 करोड़
गोवंश: 1.87 करोड़
आवारा गौवंश : 0.85 करोड़
होगा आस्था और जीवन का संरक्षण
16 नगर निगमों को मिलाकर प्रदेश में 400 से अधिक नगरीय निकाय है। यह गो-संवर्धन बोर्ड के निर्णयों का पालन कर लोगों की आस्था और व्यक्ति के जीवन के साथ पशु संरक्षण में सहयोगी बन जाएंगे। इसके साथ ही सामान्य आवारा पशुओं को शहर से दूर बने कांजी हाऊसों तक छोड़ने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
तर्क में यह भी
गौप्रेमियों का कहना है कि जिस तरह निकाय फुटपाथ पर कारोबार की अनुमति देते हैं, या फिर ऑटो स्टैंड और मजदूरों को खड़े होने के लिए जगह तय करते है, उसी तरह एक स्थान गौवंशों के लिये तय किया जाना चाहिये। गायों को एक स्थान में ही गो-ग्रास मिलेगा। घरों का बचा भोजन भी जानवरों का पेट भरेगा।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...
बुधनी में संत समागम समारोह: जर्रापुर में घाट बनाने का सीएम डॉ मोहन ने किया ऐलान
बुधनी मध्य प्रदेश के बुधनी में संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव और पूर्व सांसद...