बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आदिवासी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आदिवासी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी पार्टी भी करार दिया। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, आदिवासी समुदाय का अपमान करना कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की पहचान बन चुकी है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा को सम्मान देते हैं और आदिवासी समुदाय से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच पर सबके सामने झारखंड के सीएम चंपई सोरेन का जिस तरह से तिरस्कार किया है, उसे आप सभी लोग देख सकते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है।
उन्होंने कहा, साफ पता चलता है कि कांग्रेस और राहुल गांधी की नवाबी मानसिकता किस तरह की है। कांग्रेस ने एक आदिवासी समुदाय से आने वाली राष्ट्रपति को लेकर गलत बयानी की थी। यही नहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया, बिरसा मुंडा का अपमान किया और अब यह लोग अनुसूचित जाति के लोगों को लगातार अपमानित करते जा रहे हैं। अब कांग्रेस की पहचान आदिवासी समुदाय का अपमान के रूप में बन चुकी है।
You Might Also Like
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
इंदौर-भोपाल के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, AICTSL ने मांगे एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट
इंदौर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को महापौर और बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र...
‘साइंस ऑन व्हील्स’ से बदल रही बेटियों की दुनिया, मध्य प्रदेश में अंधविश्वास और बाल विवाह पर लगाम
शहडोल मध्यप्रदेश के जनजातीय जिलों में अब विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और...
बाघों की बढ़ती गिनती पर संकट: जंगल घटे, अब गांवों का विस्थापन ही विकल्प!
उमरिया मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है, लेकिन उनके प्राकृतिक आवास यानी...