संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली, तीन गिरफ्तार

संभल
संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया की शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बहजोई रोड पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसको गोली लगी हुई है। गुनावत ने बताया कि पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी पहचान चंदौसी के निवासी प्रेम पाल (55) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि प्रेमपाल भाजपा के अनुसूचित मोर्चा का कार्यकर्ता भी है।
उन्होंने बताया कि उसके कंधे में पीछे से गोली लगने से चोट का निशान है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेमपाल को मुरादाबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेमलाल ने दिलीप, श्याम लाल, और हेमंत नाम के व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गुनावत ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद प्रतीत हो रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
You Might Also Like
सहारा बाजार की नीलामी 2 दिन बाद, LDA ने 12 दिन पहले लिया था कब्जा – अब होगी एकमुश्त बिक्री
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर स्थित विभूति खण्ड के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास बने सहारा...
उत्तर प्रदेश: बिजली के तारों से चिंगारी गिरने के कारण गैस पाइप में आग लगी
बरेली (उप्र) बरेली में नैनीताल राजमार्ग पर बिजली की लाइन से चिंगारी गिरने के कारण सड़क किनारे रखे प्लास्टिक गैस...
संभल में मुहर्रम जुलूस के दौरान नाबालिगों के ताजिया ले जाने पर रोक: पुलिस
संभल (उप्र) संभल पुलिस ने सुरक्षा कारणों और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए मुहर्रम जुलूस...
मायावती ने प्राथमिक विद्यालयों को विलय करने के कदम की आलोचना की
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बेसिक शिक्षा परिषद के तहत प्राथमिक विद्यालयों का विलय करने या उन्हें...