रायपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा है, 'मैं भी हूं मोदी का परिवार और मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि पहले लाठी मुझे मारो।' श्री नबीन ने महंत को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने कुछ नहीं बोला है, पर अब छत्तीसगढ़ की जनता बोलेगी। इस पूरे बयान का जवाब जनता जरूर देगी और कांग्रेस पार्टी के मुँह पर तमाचा जड़ेगी। विदित रहे, महंत ने मंगलवार को राजनांदगाँव लोकसभा में कांग्रेस की नामांकन रैली में प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि अच्छी तरह लाठी पकड?े वाला, नरेंद्र मोदी का सिर फोडने वाला सांसद चाहिए। फिर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर देखते हुए महंत ने कहा कि इसके लिए बघेल फिट हैं, इसलिए उन्हें जिताएँ।
नबीन ने कहा कि जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कांग्रेसी कर रहे हैं जनता उसे देख रही है। भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। जनता जनार्दन इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य देगी। पहले कांग्रेस के नेताओं ने चाय बेचने वाला कहकर मजाक उड़ाया था। आज वही चाय बेचने वाला देश का नेतृत्व कर रहा है। देश के हर व्यक्ति ने श्री मोदी को अपना नेता मान लिया है। श्री नबीन ने कहा कि जिस प्रकार का अमर्यादित बयान कांग्रेस के नेताओं ने दिया है, उनको मालूम नहीं कि इतिहास में भी कांग्रेस नेताओं ने इसी तरह श्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी और श्री मोदी ने उसको अपने गहने के रूप में स्वीकार किया। देश की जनता ने हर बार इस अभद्रता का माकूल जवाब दिया है। जिन लोगों ने मौत का सौदागर कहा, उन्हें गुजरात की जनता ने जवाब दिया। जिन्होंने अन्य तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग किया तो उनको भी देश की जनता ने जवाब दिया। अब जनता छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। 'मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो' इस विषय को लेकर जनता तक जाएंगे और जनता इस प्रकार के अमर्यादित बयान देने वालों को सजा देगी।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में वाहन पलटने से छह लोगों की मौत, हादसे नें 43 लोग घायल
जगदलपुर। जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा के पास शनिवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार वाहन पलट गया।...
छत्तीसगढ़-दुर्ग में ‘DSP ने घर में घुसकर पहले भाभी से की मारपीट और फिर दुष्कर्म, डॉक्टर की पत्नी लगाया आरोप
दुर्ग। दुर्ग जिले में डीएसपी ने डॉक्टर की पत्नी से दुष्कर्म किया। दुर्ग के मोहन नगर पुलिस ने महिला की...
बढ़ते अपराध के खिलाफ 23 को यूथ कांग्रेस सीएम हाउस का करेंगे घेराव
रायपुर छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और नशाखोरी को लेकर युवा कांग्रेस रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. राजीव...
मुख्यमंत्री साय ने नवागढ़ में 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय पंथी नृत्य एवं गुरू घासीदास लोककला महोत्सव के समापन समारोह...