भाजपा के दिग्गज मोदी सरकार की योजनाओं को 30 जून तक मप्र में पहुंचाएंगे घर-घर तक
भोपाल.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर 30 जून तक भाजपा नेता केंद्रीय योजनाओं को लेकर घर- घर जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेशभर में कार्यकर्ता सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, हितग्राही सम्मेलन, पत्रकारवार्ता जैसे अनेकों आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य बीते नौ सालों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों और जनहित योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। एक जून से शुरू हुए इस अभियान के अंतिम 10 दिनों में हर नेता, हर जनप्रतिनिधि, हर कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचेगा और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हुए हैं। सुशासन एवं गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रत्येक घर में जो कार्य हुए हैं उसे लेकर केंद्र सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने का अभियान लिया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही हमारी ताकत हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के प्रत्येक घर में जनसंपर्क किया जा रहा है। इस अभियान में प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटें हैं।
प्रदेश संगठन महामत्री हितानंद ने कहा कि मोदी जी के नौ सौल बेमिसाल हैं। इन नौ सालों में सरकार की जनहितैषी योजनाओं ने प्रदेश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्के आवास बनाकर दिए जा रहे हैं। किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है। देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को राशन का वितरण नियमित रूप से हो रहा है। केन्द्र व प्रदेश की हर योजना आमजन का जीवन बदलने का काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से केंद्र और प्रदेश की जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
You Might Also Like
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी जारी
भोपाल राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा-3, 4, 6 और कक्षा-7 की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी...
मुंडारा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा, पलटी बुलेरो, कई घायल
जयपुर राजस्थान के पाली जिले के मुंडारा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा पेश...
राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव
भोपाल वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने 18 से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024 का भव्य आयोजन किया। यह...
उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त रहने की दिलाई गयी शपथ
भोपाल उमरिया जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में इन्फोर्समेंट टीम...